close
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मासूम को अगवा कर मांगी 4 करोड़ की फिरौती

  • उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मासूम को अगवा कर मांगी 4 करोड़ की फिरौती…

  • एसटीएफ और पुलिस ने बच्चें को सकुशल छुड़ाने के साथ एक महिला सहित 6 को किया गिरफ्तार…

गोंडा – उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक आपराधिक वारदातों में कमी नही आ रही शुक्रवार को गोंडा के करनैलगंज कस्बे में एक 6 साल के मासूम का बदमाशों ने अपहरण कर लिया खास बात रही अपहरणकर्ता स्वास्थ्य कर्मी बनकर आये और सेनेटाइजर देने के बहाने बच्चे का अपहरण कर ले गये और उसके बाद 4 करोड़ की फिरौती की मांग परिजनों से की ।

लेकिन इस बारएसटीएफ और पुलिस ने तुरत फुरत कार्यवाही कर ना केवल बच्चे को सकुशल छुड़ाया बल्कि एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी हैं।

शुक्रवार की दोपहरी में गोंडा जिले के करनैलगंज के गाड़ीबाजार में एक कार आकर रुकी उसमें से 4- 5 लोग सफेद ड्रेस और स्वास्थ्य महकमे का परिचय पत्र गले मे डाल कर लोगों को मास्क और सेनेटाइजर बांटने लगे इस दौरान यह लोग पान गुटका कारोबारी राजेश गुप्ता के घर भी पहुंचे और मास्क देकर सेनेटाइजर के लिए उनके पोते को कार तक भेजने का बोला परिजन बातों में आ गए और यह बदमाश 6 साल के मासूम आरुष उर्फ नमो को कार में बिठालकर अगवा कर ले गये।

कुछ समय बाद ही बच्चे के पिता हरीश गुप्ता के मोबाईल पर किसी महिला का कॉल आया और बच्चे को छोड़ने के बदले 4 करोड़ की फिरौती मांगी गई और धमकी दी गई यदि पुलिस को बताया तो बच्चे की हत्या कर दी जायेगी।इससे पहले अपहरण की वारदात के बाद घर में हड़कंप मच गया और पुलिस को भी रिपोर्ट कर दी गई थी

जब फिरौती का फोन आया तो एसटीएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल सर्विलेंस पर उन्हें गोंडा के मोरीगंज में बदमाशों की लोकेशन मिली और संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों की कार को गोंडा पुलिस और एसटीएफ ने घेर लिया।

अचानक बदमाशों की कार एक खंबे से टकरा गई उसमें से निकल कर दो बदमाश भागे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो दोनों बदमाशोंके पैरों में लगी पुलिस ने इन दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया और इस अपहरणकांड से पर्दा उठ गया।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक इन बदमाशों की निशानदेही पर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर कर लिया गया यह बच्चे को कही बाहर ले जाने की फिराक में थे ।

पुलिस एसटीएफ ने इन्हें उससे पहले ही गिरफ्त में ले लिया उन्होंने बताया पुलिस ने इस वारदात में शामिल सूरज पांडे उसकी पत्नि छवि पांडे,राज पांडे दीपू कश्यप उमेश यादव सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जाता है जिस महिला ने फिरौती के लिये फोन किया था वह छवि पांडे ही थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी पर लगातार दाग लगते जा रहे थे संजीत यादव के अगवा होने के बाद 30 लाख की फिरौती देने के बावजूद उसकी हत्या के जख्म अभी हरे हैं लेकिन इस 6 वर्षीय मासूम के अगवा होने के करीब 17 – 18 घंटो में ही उसे सकुशल बचा कर उंसके मां बाप को सौप दिया और वह भी बिना फिरौती दिये ।

जिससे लगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गेंगेस्टर विकास दुबे और संजीत यादव अपहरण कांड जैसी घटनाओं से कुछ सबक तो लिया जबकि संजीत यादव केस में उंसके परिजनों ने 30 लाख की फिरौती में पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत तक के आरोप लगाये है ।

Leave a Response

error: Content is protected !!