close
पंजाब

हनीप्रीत ने पुलिस को छकाया.. खट्टर ने पंजाब सरकार पर हनीप्रीत को बचाने का आरोप जड़ा

Honeypreet
  • हनीप्रीत ने पुलिस को छकाया
  • खट्टर ने पंजाब सरकार पर हनीप्रीत को बचाने का आरोप जड़ा

चण्डीगढ – हरियाणा पुलिस की गिरफ़्त में आई हनीप्रीत फ़िलहाल पूछ्ताछ में पुलिस को कुछ नही बता रही और टालमटोल कर वक्त जाया कर रही है पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिये आज हनीप्रीत और सुखदीप कोर को पंजाब के बठिंडा ले गई और सुखदीप के घर भी गई जहां हनीप्रीत फ़रारी के दौरान रही थी ,गम्भीर है कि इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब सरकार पर हनीप्रीत को बचाने का गम्भीर आरोप लगाया है।

हनीप्रीत से हरियाणा पुलिस लगातार गहन पूछताछ कर रही है परंतु हनीप्रीत कोई ठोस जानकारी देने की बजाय पुलिस को टरकाने में लगी है और खुद को बेकसूर बता रही है जबकि पुलिस की गिरफ़्त में आये बाबा रामरहीम के पी. ए. रहे राकेश अरोड़ा और एक अन्य समर्थक ने पुलिस को सबकुछ बता दिया है जिसमें रामरहीम के साथ हनीप्रीत के नाजायज रिश्तों का भी उल्लेख आया है,वही 17 अगस्त को सिरसा डेरा में हनीप्रीत की अगुवाई में समर्थको की हुई बैठक में रामरहीम के खिलाफ़ फ़ैसला आने पर हिंसा भड़काने का निर्णय लिया गया था ऐसा इन्होंने पुलिस को बताया है।

इधर हरियाणा के पुलिस अधिकारी ए.एस.चाँवला ने बताया कि फ़रारी के दौरान हनीप्रीत ने कई ठिकाने बदले उसने वाट्स एप का भी उपयोग किया है,उनके मुताबिक पुलिस सबूतो को इकट्ठा कर रही है, पुलिस के साथ हनीप्रीत के असहयोग के चलते पुलिस उसका नार्को टेस्ट भी करा सकती है,

इधर हरियाणा और पंजाब सरकारें हनीप्रीत को लेकर आमने सामने आ गई है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब सरकार पर सहयोग नही करने का आरोप लगाया है और कहा है पंजाब सरकार हनीप्रीत को बचा रही है,जबकि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने खट्टर से आरोप पर सबूत माँगे है, और कहा है कि हरियाणा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिये कुछ भी आरोप लगा रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!