close
दिल्लीदेश

राजस्थान चुनाव को लेकर खड़गे ने ली बैठक, सब मिलकर राजस्थान में फिर सरकार बनाएंगे कहा पायलट ने

INC-meeting
INC-meeting

नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट प्रमुख रूप से मोजूद रहे जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैर में आई चोट के कारण वर्चुअली बैठक से जुड़े। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चिंतन मनन हुआ और एक रणनीति बनाई गई खास बात है बैठक के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच किसी तरह की तल्खी नजर नहीं आई।

यह बैठक 4 घंटे तक चली बैठक के बाद महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस राजस्थान में पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल कर सत्ता में आयेगी। इसके लिए एक पूरा कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

जबकि सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजस्थान में हम सब मिलकर पूरी ताकत से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे उन्होंने यह भी कहा हमारे बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नही है। पायलट ने कहा आज की बैठक में चुनाव को लेकर स्टेटजी बनाई गई कि सफलता कैसे हासिल करना है जैसा कि पिछले 25 साल का इतिहास देंखे तो हर बार दूसरी पार्टी सत्ता में आती रही है लेकिन हम इस बार इस भ्रम को तोड़ेंगे और दुबारा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने यह भी कहा कि उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम राजस्थान में सफलता अर्जित करेंगे।

Tags : CongressPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!