close
दिल्लीदेश

जिन्होंने संविधान राष्ट्रीय ध्वज से नफरत की, जलाया वह आज हमें पाठ पढ़ा रहे है, बीजेपी मनुस्मृति का संविधान बनाना चाहती है – खड़गे

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली / राज्यसभा में आज संविधान को लेकर हुई चर्चा के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा जो लोग झंडे और उसके चक्र और संविधान से नफरत करते है उन्हें जलाते है वह आज हमें पाठ पढ़ा रहे है बीजेपी के पाप गंभीर है बीजेपी संविधान को मनुस्मृति के तहत बनाना चाहती हैं।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा जुमले वाले देश को भ्रमित कर रहे है इन्हें आजादी और देश के संविधान के मतलब का पता नहीं है पीएम ने सदन को गुमराह करने की कोशिश की यदि 100 बार असत्य बोलोगे तो वह सत्य नहीं हो जाता सोच के तो बोलते रात में पढ़ा शायद दिन में भूल जाते है बीजेपी के पाप कभी धुलने वाले नहीं है। उन्होंने कहा जब तक आपकी बातों में बजन नहीं होगा तब तक हम अपनी गलती स्वीकार नहीं करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा देश का संविधान सत्ता का नैतिक मार्गदर्शक है जो सभी को शक्तिशाली बनाता है उन्होंने कहा जो संविधान और राष्ट्रीय ध्वज से नफरत करते है जिन्होंने संविधान की प्रतियां जलाई और देश के झंडे को पैरों तले कुचला और जलाया ,खड़गे ने आगे कहा जिन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और देश का संविधान बनाने वाले बाबा साहेब अंबेडकर के पुतले जलाये है वह हमें संविधान को लेकर नसीहत देते है उन्होंने कहा देश के झंडे और उसके चक्र से नफरत करने वाले हमें पढ़ा रहे है जबकि आज देश के संविधान पर खतरा मंडरा रहा है।

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा बीजेपी संविधान की प्रस्तावना का अलग मतलब निकालती है आप सरदार पटेल के सजेशन का अलग मतलब निकालकर उनका भी अपमान करते है और नेहरूजी के बारे में भी कुछ भी बोलते है नेहरू जी पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा आरएसएस के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज मजबूरी में फहराया गया खड़गे ने कहा 2024 के आम चुनाव के बाद बीजेपी का ह्रदय परिवर्तन हुआ है लेकिन इससे सावधान रहने की जरूरत है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!