नई दिल्ली/ आज आए चुनाव नतीजों और उनमें मिली सफलता के बाद आज कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेस आयोजित की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा लेकिन उसे क्लीयर मेंडेड नही मिला यह नरेंद्र मोदी की बड़ी हार है। सरकार कैसे बनाएंगे यह बताएंगे तो मोदीजी होशियार हो जाएंगे।जबकि राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता ने कह दिया कि मोदी जी हम आपको नही चाहते। उन्होंने कहा कि कल INDIA गठबंधन की बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि सरकार बनाने के लिए क्या करना होगा और हमारा साथ देने वाले अन्य दलों से क्या बात करना है। इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मौजूद थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज जो चुनाव के रिजल्ट आए है वह देश की जनता का रिजल्ट है और लोकतंत्र की जीत है हमने पहले भी कहा था इस बार का चुनाव जनता वर्सिस नरेंद्र मोदी है जनता ने किसी को किलियर मैंडेड नही दिया,खासकर बीजेपी को इसलिए यह मेंडेड मोदी के खिलाफ है जिन्होंने अपने चेहरे पर वोट मांगा इसलिए यह उनकी हार है। उन्होंने कहा कांग्रेसी बहुत ही प्रतिकूल वातावरण में चुनाव लड़ा लेकिन हमारा प्रचार पॉजिटिव था हमने महंगाई बेरोजगारी और गरीबों की आम समस्याओं के मुद्दो को लेकर केंपियन किया,लेकिन मोदी जी ने जो किया,उसे देश की जनता हमेशा याद रखेगी, उन्होंने हमारे घोषणा पत्र को लेकर भ्रामक और झूठ फैलाया लेकिन बीजेपी इस षडयंत्र में सफल नहीं हो पाई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो भारत जोड़ो यात्राओं ने जनता के हमारी पार्टी की छवि बनाई तो उस दौरान लोगों से मिलकर राहुल गांधी गरीब और आम लोगो की समस्याओं को जाना और उसी आधार पर हमने अपना घोषणा पत्र बनाया। उन्होंने कहा बीजेपी और मोदी जी केंद्रीय एजेंसियों का दुर्पयोग किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो भारत जोड़ो यात्राओं ने जनता के हमारी पार्टी की छवि बनाई तो उस दौरान लोगों से मिलकर राहुल गांधी गरीब और आम लोगो की समस्याओं को जाना और उसी आधार पर हमने अपना घोषणा पत्र बनाया। उन्होंने कहा बीजेपी और मोदी जी केंद्रीय एजेंसियों का दुर्पयोग किया पार्टियां तोड़ी नेताओं को जेल में डाला,इसके रुझान इस संसद में दिखेंगे। उन्होंने गठबंधन में शामिल सभी नेताओं और कांग्रेस सहित अन्य कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने अच्छे तालमेल से काम किया। उन्होंने कहा अभी लड़ाई पूरी नहीं हुई है हमें देश की एकता अखंडता और रक्षा के लिए अभी काम करना पड़ेगा एक सवाल पर खड़गे ने कहा कई नए पार्टनर हमसे जुड़ने वाले है उनसे बात होने के बाद ही मैं कुछ कह सजाता हूं अभी कुछ बताऊंगा तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे।
जबकि राहुल गांधी ने कहा यह चुनाव इंडिया गठबंधन या कांग्रेस ने किसी के खिलाफ नहीं लड़ा यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के साथ केंद्रीय एजेंसियों ईडी सीबीआई आईटी के खिलाफ लड़ा गया पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डराने और धमकाने का काम किया उन्होंने मीडिया को इंगित करते हुए कहा इसके बावजूद किसी ने सीधे तो किसी ने पीछे से हमारा साथ दिया। उन्होंने कहा यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी, मोदी सरकार ने चुने गए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा, हमारी पार्टी के खाते सीज कर दिए पार्टियों को तोड़ा इससे साफ लगा कि हिंदुस्तान का संविधान खतरे में है लेकिन देश की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं ने जो कर दिखाया उसके लिए उनका धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में शामिल सभी नेताओं की हमने इज्जत की और उनकी हर बात मानी वही देश की जनता ने जो हमें समर्थन दिया यह हमारे लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की थी। और देश के गरीब दलित पिछड़े आदिवासियों ने बखूबी हमारा साथ देकर संविधान को बचाया
राहुल गांधी ने कहा आज देश के सामने अडानी और मोदी जी के संबंध उजागर हो गए हैं और देश की जनता ने बता दिया कि मोदी और शाह हम आपको नही चाहते। लेकिन मैं बतादू कि हमने जो भी वायदे किए है चाहे वह जातिगत जनगणना हो युवाओं को नौकरी और महालक्ष्मी योजना हो यह सभी वायदे हम पूरे करेंगे।
सरकार बनाने के लिए टीडीपी जेडीयू या अन्य पार्टियों को साथ लेने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने इंडिया गठबंधन के सभी पार्टनरों से बातचीत के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगे। जैसा कि कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक होने जा रही है जो इंडिया गठबंधन के नेता जो बैठक में डिसाइड करेगें वही होगा। वायनाड और रायबरेली दोनो जगह से जीतने के बाद आप जिसे सीट को छोड़ेंगे इस पर राहुल गांधी ने कहा कि फिलहाल इसका फैसला नहीं किया है डिसाइड तो करूंगा पर आज कुछ नही कह सकता।
उत्तर प्रदेश में गठबंधन को सफलता मिलने पर उन्होंने वहां की जनता को धन्यवाद दिया। अमेठी से पीए को चुनाव लड़ाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि किशोरीलाल शर्मा पिछले 40 सालों से कांग्रेस के लिए अमेठी में काम कर रहे है यह बात भाजपा नही जानती, अमेठी की जनता का उनके साथ विशेष जुड़ाव है उन्होंने कहा यूपी की जनता ने कमाल करके दिखाया यूपी सहित देश के हर राज्य की जनता ने संविधान को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।