दिल्ली/ दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्यवाही और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक महिने से धरना आंदोलन कर रहे रेसलर्स के समर्थन में अब खाप पंचायतें भी खुलकर आ गई है उन्होंने ऐलान किया है कि 28 मई को नई संसद के उदघाटन के मौके पर खाप पंचायतों के लोग भी भारी सख्या में नई संसद पहुंचेंगे और महिला पंचायत कर महिलाएं बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग करेंगी। इसके अलावा राज्यों के बॉर्डर्स के मुख्य मार्ग या हाईवेज पर धरना देने के साथ 23 मई को आंदोलन कर रहे रेसलर के केंडल मार्च का भी उन्होंने समर्थन करते हुए उसमें भागीदारी करने का भी उन्होंने निर्णय लिया है।
धरने पर बैठे रेसलर्स को लंबा समय बीतने के बाद भी अभी तक न्याय नही मिला और सांसद बृजभूषण सिंह पर पास्को एक्ट लगने के बावजूद अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है यह देखते हुए अब सभी खाप पंचायतें एकजुट हो गई है और आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के साथ आ खड़ी हुई है हरियाणा के महम स्थित खाप चबूतरे पर सभी खाप पंचायतों की बड़ी पंचायत हुई जिसमे खाप पंचायतो के चुने 11 प्रतिनिधियों ने इस धरने को एक बड़े आंदोलन की शक्ल देने का फैसला लिया हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से चर्चा में बताया कि एक माह बाद भी हमारी बेटियां सड़कों पर बैठी है यदि कोई संशय है तो सरकार कोर्ट से आदेश लेकर बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराले और यदि हमारी लड़कियों पर विश्वास नहीं है तो उनका भी नार्को टेस्ट करा लिया जाएं सब कुछ सामने आ जायेगा कोन झूठ बोल रहा है और कोन सच्चा है उन्होंने बताया कि खाप की 11 सदस्यीय कमेटी ने बैठक में तीन निर्णय लिए है जिसके तहत हरियाणा पंजाब के सभी शहरों के बोर्डर पर धरना देने के साथ पहलवानों के दिल्ली में 23 मई को जंतर मंतर से इंडिया गेट तक निकाले जाने वाले केंडिल मार्च में हम लोग भारी तादाद में शामिल होंगे साथ ही 28 मई को नई संसद भवन के शुभारंभ अवसर पर नई संसद में महिला पंचायत आयोजित करने का निर्णय भी शामिल हैं। उन्होंने मीडिया के सबाल पर कहा कि यदि सरकार नही चाहती तो वह सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करें जिसने हमारी बेटियों के साथ यह छेड़खानी और नीच कार्य किया है उन्होंने यह भी कहा पवित्र खाप चबूतरे ने जो निर्णय ले लिया उसपर हर हालत में अमल किया जायेगा यदि हमारी गिरफ्तारी होती है तो हमें यह भी मंजूर हैं।
देश के रेसलर्स पिछले एक महिने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे है कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर उनका आरोप है कि उन्होंने महिला पहलवानों का उत्पीड़न करने के साथ यौन शोषण किया इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर के साथ उन्हे गिरफ्तार किया जाएं पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर तो दर्ज करली गई लेकिन पुलिस ने उनको आज तक गिरफ्तार नहीं किया जिससे क्षुब्ध रेसलर्स धरना दे रहे है। बल्कि पुलिस की जांच भी कछुआ चाल से चल रही है उनसे कई तरह के सवाल पूछे जा रहे है और 164 के बयान भी धीमी गति से लिए जा रहे है।
इसके अलावा खेल मंत्रालय के निर्देश पर मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली 7 सदस्यीय ओवर साइट कमेटी इन फरियादी महिला पहलवानों से उल्टे सीधे सबालो के साथ उन्हे समझाइश देकर दबाव बना रही है पैनल के सदस्य कह रहे है कि इस जांच से कोई फायदा नही है वे अपनी ट्रेनिंग पर लोट जाएं बृजभूषण सिंह की भावना को गलत मत समझो वह तुम्हारे पिता समान है नाबालिग सहित जिन सात महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज कराई है उनका आरोप है कि जांच के दौरान गैलरी में भारी भीड़ रहती है जिससे हमारी पहचान सार्वजनिक हो रही है हम पर दबाव बनाया जा रहा है हमारे परिवार वालों से बात की जा रही है और उन्हे डराया जा रहा है साथ ही हमारे आडियो वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।
इधर बीजेपी सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि मैं नार्को या पालीग्राफी टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हूं लेकिन बजरंग पूनिया विनेश फोगाट साक्षी मालिक का भी नार्को टेस्ट कराया जाएं। इसके बाद बजरंग पूनिया सामने आएं और उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित महिला पहलवान और हम लोग नार्को टेस्ट के तैयार हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यह टेस्ट कराया जाएं। साथ ही ब्रजभूषण के साथ इसके तीन खास लोगों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए और क्या सवाल पूछे और उसने क्या जवाब दिए यह भी लाइव सार्वजनिक होना चाहिए।
जबकि विधि विशेषज्ञ एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील केके मनन का कहना है पहली बार देख रहा हूं कि एक आरोपी खुद नार्को टेस्ट कराने की बात कह रहा है और फरियादी पक्ष का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी कर रहा है मेनन ने कहा कि शिकायत करने वाले का कभी भी नार्को टेस्ट नही होता धारा 164 के तहत बयान जरूर होता है जो हो गया होगा या हो जायेगा। उन्होंने कहा लेकिन यह पहला मामला है जब यौन शौषण और पास्को एक्ट का मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर रही।