-
केएफसी के गो मिल्क का सेंपल जांच में फेल,होगा मामला दर्ज
ग्वालियर– इंटरनेशनल फूड चैन केएफसी से पिछले साल जुलाई में लिए गए चिकन और मिल्क प्रोडक्ट के नमूने में गो मिल्क डेयरी का नमूना जांच के बाद अमानक पाया गया है। इस महीने के आखिर तक फ़ूड चैन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाकर एडीएम कोर्ट में चालान पेश होगा।
खाद्य निरीक्षक निरुपमा शर्मा ने बताया कि जानी मानी फ़ूड कंपनी केएफसी से जुड़े फूड चैन पर अमानक खाद्य सामग्री परोसे जाने की शिकायत ग्वालियर जिला प्रशासन को मिली थी।उसपर जिला प्रशासन ने जुलाई 2019 में दो नमूने चिकन और एक नमूना डेयरी प्रोडक्ट का लिया था ।
जांच के बाद डेयरी प्रोडक्ट गो मिल्क का सेंपल अमानक पाया गया है। इसलिए केएफसी फूड चेन के खिलाफ मामला दर्ज कर एडीएम कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।अब जिला प्रशासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने फ़ूड चैन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्वालियर में यह पहला मौका है जब केएफसी फूड चेन पर कोई केस दर्ज किया जा रहा है।