close
केरल

केरल में भारी बारिश से हालात खराब, बाढ़ और भूस्खलन से 26 की मौत पेरियार नदी उफ़ान पर इडुक्की बांध के गेट खुले, सेना, नेवी और एनडीआरएफ़ बचाव में जुटी 

Kerela Flood
Kerela Flood

केरल में भारी बारिश से हालात खराब, बाढ़ और भूस्खलन से 29 की मौत पेरियार नदी उफ़ान पर इडुक्की बांध के गेट खुले, सेना, नेवी और एनडीआरएफ़ बचाव में जुटी 

तिरुवनंतपुरम-  केरल में लगातार तेज बारिश से हालात काफ़ी खराब होते जा रहे हैं पहली बार इडुक्की डेम के पॉचों गेट खोलने पड़े जिससे करीब आधा दर्जन जिलो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं अभी तक बाढ और भूस्खलन से 29 लोगों की मौत हो गई हैं हजारों लोग पानी के बीच फ़ंसे हुए हैं, फ़सल के बर्वाद होने की भी खबर हैं,सेना,नेवी और एनडीआरएफ़ की टीमे बचाव कार्य में लगी हुई हैं साथ ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों से हेलीकाप्टर से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम भी जारी हैं।

     केरल के कन्नूर,इडुक्की मल्लपुरम,बयानाड,कोझीडोम इलाकों में स्थित कुछ ज्यादा ही खराब है गत दिनों से जारी भारी बारिश और खतरे के निशान पर आने के बाद इडुक्की बांध के पूरे 5 गेट खोले जाने से क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई और हजारों लोग पानी से घिर गये, बताया जाता हैं 26 साल पहले इडुक्की डेम के गेट कुछ ऊपर किये गये थे लेकिन खतरे को देखते हुए सभी पॉचों गेट पूरी तरह खोलने पड़े, साथ ही भारी वर्षा के कारण पेरियार सहित सभी नदियां उफ़ान पर हैं, जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आकर अभी तक 29 लोगों की मौत हो गई हैं।मुन्नार रिसोर्ट में 79 सैलानियों के फ़ंसे होने की भी खबर हैं।

    हालात खराब होने के बाद एनडीआरएफ़ की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं और टीमे भी जल्द पहुंचने की जानकारी मिली हैं। इसके अलावा सेना और नेवी के जवान भी लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकालने के लिये लगे हुए हैं साथ ही सेना का हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में जुटा हुआ हैं। गोताखोरों की चार टीमे भी लगी हुई हैं।

    बेतहाशा बारिश की बजह से रेल और वायु यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं।कोच्चि एरोड्रम से सभी उड़ाने रोक दी गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!