नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में जमानत दे दी है इस दौरान कोर्ट ने CBI की कार्यविधि को लेकर कड़ी टिप्पड़ी करते हुए कहा CBI को पिंजरे में बंद तोते की छवि से मुक्त होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई जस्टिस उज्जल मुइयां और जस्टिस सूर्यकांत की डबल बेंच ने की। फैसला सुनाते हुए जस्टिस मुईयां ने कहा देश की प्रमुख एजेंसी होने के नाते उसे (CBI) मनमाने तरीके से गिरफ्तारी करते नही देखा जाना चाहिए बल्कि उसे पिंजरे में बंद तोते की तरह से देखा जाना चाहिए और उसे पक्षपात या ऐसी किसी भी धारणा को दूर करना चाहिए। जबकि जस्टिस सूर्यकांत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत नहीं ठहराया है उन्होंने कहा उनकी गिरफ्तारी अवैध नही है स्वतंत्रता न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग है किसी को भी लंबे समय तक जेल की कैद में रखना अन्याय है यह किसी को स्वतंत्रता से वंचित करना है।
शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को 10 लाख के दो मुचलके पर सशर्त बेल दी है। कोर्ट ने कहा है कि रिहाई के दौरान अरविंद केजरीवाल अपने दफ्तर नहीं जा सकते न ही किसी फ़ाइल पर हस्ताक्षर ही कर सकते हैं, गवाहों से संपर्क नही कर सकते साथ ही वह जांच में सपोर्ट करेंगे, इसके अलावा वह देश से बाहर भी नहीं जा सकते।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में पिछले करीब 5 महिने से जेल में थे और 156 दिन बाद उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी और उन्हें जेल से रिहाई मिली। जैसा कि 21 मार्च 2024 को ईडी की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा था इस दौरान सीबीआई मामले में उन्हें 26 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 12 जुलाई को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन सीबीआई में मामला होने से उनकी रिहाई नही हो सकी। इस बीच 10 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। अब सीबीआई मामले में 51 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली हैं।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाम को तिहाड़ जेल से केजरीवाल को रिहा कर दिया गया इस मौके पर जेल के बाहर आप कार्यकर्ता और नेताओं की भारी भीड़ जुटी थी। जिसमें सुनीता केजरीवाल,आप नेता मनीष सिसोदिया सांसद संजय सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रमुखता से मौजूद थे। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया,भगवान और दिल्ली वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा मेरे लिए लाखों लोगों ने प्रार्थना की। उन्होंने कहा मेरा जीवन देश को समर्पित है मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाई मेरा हौंसला 100 गुना और बढ़ गया है उन्होंने कहा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।