केजरीवाल ने जीत का श्रेय अपने आराध्य हनुमानजी और दिल्ली की जनता को दिया
नई दिल्ली – लगातार तीसरी बार एकतरफा जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली के आम लोगों की जीत बताया है।
उन्होंने आज मंगलवार होने के कारण अपने आराध्य बजरंगबली को भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया है। दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत दिल्ली के उन लोगों की जीत है, जिन्हें 24 घंटे बिजली मिलती है रियायती दर पर बिजली मिलती है, मोहल्लों में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और बुनियादी जरूरत पानी की सुविधा मिलती है।
केजरीवाल ने खुद को दिल्ली का बेटा बताते हुए कहां की दिल्ली की जनता ने अपने बेटे पर एक बार फिर से भरोसा जताया है । उसके भरोसे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठकर योजनाओं पर कार्य किये जाने का भरोसा भी जताया है।
अपने बेटे को इतना प्यार देने के लिए दिल्लीवसियों का तहे दिल से शुक्रिया। आज दिल्ली वालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया “काम की राजनीति”। ये भारत माता की जीत है। जय हिंद। pic.twitter.com/q5xP8ytYvc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 11, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
Delhi you have done it!!!
For the first time in the history of India, an election has been won on the basis of work. pic.twitter.com/aPGms4Myfn
— AAP (@AamAadmiParty) February 11, 2020