close
दिल्लीदेश

केजरीवाल पर ईट-पत्थरों से हमला, दिखाए काले झंडे, आप ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप, किया वीडियो जारी

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/ दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ईट – पत्थरों से हमला किया गया। उनकी कार पर यह ईट पत्थर फेंके गए, इस दौरान भीड़ ने उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास भी किया। इस घटना के बाद आप बीजेपी पर हमलावर है उसने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा है कि बीजेपी विधानसभा चुनावों में अपनी हार से बौखला गई है, बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है उन्होंने इस हमले का सीधा आरोप बीजेपी नेता और प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगाया हैं।

जब अरविंद केजरीवाल अपने लाव लश्कर के साथ प्रचार के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार पर ईट – पत्थर आकर गिरे आवाज सुनकर उनके सुरक्षा गार्ड आगे आए और उन्हें घेरे में लेते हुए वहां से आगे निकाला। आम आदमी पार्टी ने इसके बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए सोशल माडिया X एक पोस्ट करते हुए बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि बीजेपी ने अपने गुंडों से इसलिए हमला करवाया जिससे केजरीवाल प्रचार न कर सके दिल्ली की जनता बीजेपी की इस कायराना हरकत का चुनाव में जरूर जबाव देगी।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर उल्टा तीखा हमला किया और दावा किया कि उनके समर्थकों पर केजरीवाल ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे बीजेपी के एक कार्यकर्ता की टांग पर चोट आई है उन्होंने कहा मै कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूँ।

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 साल के राज में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया और दिल्ली को बर्बाद कर दिया, यमुना साफ नहीं हुई बल्कि आज नाले में बदल गई है केजरीवाल और उनकी पार्टी सिर्फ झूठ बोलती आई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!