नई दिल्ली / आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखकर बीजेपी को लेकर 5 सवाल पूछे है और कहा है कि क्या वह बीजेपी के गलत क्रिया कलापों का समर्थन करते है या नहीं।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही आप के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों रोजाना चर्चा में बने हुए है और आए दिन वह ऐसा मुद्दा उठा देते है जिससे मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है अब उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं संघ के सर कार्यवाह मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर उनसे 5 सवाल पूछे है। आप नेता केजरीवाल ने भागवत को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि, वोट काटना क्या जनतंत्र के लिए सही है?, बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे है, क्या आरएसएस और मोहन भागवत नहीं समझते कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? क्या आरएसएस बीजेपी के इस तरह वोट खरीदने का समर्थन करती है। बीजेपी के इन गलत क्रियाकलापों पर आरएसएस क्या बीजेपी का समर्थन करती है।
केजरीवाल ने भागवत को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि, वोट काटना क्या जनतंत्र के लिए सही है ?, बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे है और वोट खरीदने का काम कर रहे है, क्या आरएसएस और मोहन भागवत नहीं समझते कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? क्या आरएसएस बीजेपी के इस तरह वोट खरीदने का समर्थन करती है। क्या बीजेपी की इन गलत बातों पर आरएसएस बीजेपी का समर्थन करती है।
केजरीवाल ने कहा है कि मीडिया में खबरें चल रही है कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेगी लेकिन ऐसी स्थिति में जब बीजेपी गलत और लोकतंत्र विरोधी कार्य कर रही है क्या संघ प्रमुख इस पर अपनी सहमति देंगे।
इधर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा यह प्रलाप करने की बजाय अरविंद केजरीवाल से 5 संकल्प लेने की बात कही है उन्होंने कहा वह पहला संकल्प ले कि, वह दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों से खिलवाड़ बंद करे, शराब को प्रोत्साहन देने पर माफी मांगे, यमुना नदी की सफाई के बारे में झूठे आश्वासन देना बंद करे, वह देश द्रोही ताकतों से चंदा नहीं लेंगे और पांचवा और अंतिम संकल्प ले कि वह अपने बच्चों की कसम खाना बंद करे।
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के RSS प्रमुख को चिट्ठी लिखकर बीजेपी की शिकायत करने के सवाल पर आप के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हमारी दिल्ली के लोगों के वोट काटे जा रहे है पूर्वांचलियों का वोट काटा जा रहा है दिल्ली के दलितों के वोट कटवाए जा रहे है यह काम भाजपा कर रही है हम यह पूछना चाहते है कि क्या यह RSS की सहमति और समर्थन से हो रहा है क्या मोहन भागवत जी इसका समर्थन करते है कि पूर्वांचलियों का अपमान किया जाए यूपी बिहार के लोगों का अपमान किया जाए उनके वोट काटे जाए उन्हें रोहिंग्या और बंगलादेशी कहा जाए बीजेपी जो कर रही है वह कहा तक उचित है।
इस मामले को लेकर बीजेपी के महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा है कि क्या केजरीवाल पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझते है तभी वह उनसे बांग्लादेशी जैसा व्यवहार कर रहे है किसी के वोट कट रहे है तो आप पूर्वांचलियों के वोट कटने की बात कह रहे है साफ लगता है आप झूठ का सहारा ले रहे है और मोहन भागवत जी को पत्र लिखकर आप खुद को पाक साफ साबित करने का प्रयास कर रहे है भागवत को पत्र लिखने की बजाय आप संघ की शाखा में जायेंगे तो सद्बुद्धि आ जाएंगी आप बिना मतलब झूठ बोलने का काम कर रहे है।
जबकि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई शिकायत करता है तो अपनों से करता है हम तो पहले से ही कह रहे कि इनका संबंध आरएसएस से है। उन्होंने कहा यदि कोई शिकायत थी तो बीजेपी नेतृत्व को चिट्ठी लिखना थी संघ को लिखने की क्या बजह है।