बैंगलुरू/ कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकार्ड 136 सीट पर जीत हासिल की है जबकि बीजेपी ने 65 और जेडीएस ने 19 विधानसभा सीट जीती है और 4 पर अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया हैं। इस तरह कांग्रेस ने पिछले चुनाव की अपेक्षा 56 सीट ज्यादा जीतकर इतिहास रच दिया जबकि बीजेपी को 39 और जेडीएस को 18 सीटों का नुकसान हुआ है वही अन्य के खाते में एक सीट का इजाफा हुआ है।
लेकिन बीजेपी को तब तगड़ा झटका लगा जब इसके 12 मंत्री चुनाव में पराजित हो गए, गोविंद कराजोला मुधोला से चुनाव हार गए जबकि श्री रामुलू केलारी ग्रामीण, वी सोमन्ना वरुणा जेसी मधुस्वामी चिक्कनायक नहल्ली से वी चोमन्ना चामराजनगर और मुरुगेश रुद्रप्पा निराली बिलगी से चुनाव हार गए जबकि बीसी पाटिल हिरेकेरूर, डॉ के सुधाकर चिक्कावल्लापुर से एटीबी नागराज होसकोटे से नारायण गौड़ा केआर थेठ से बीसी नागेश तितपुर से और शंकर पाटिल मुनेनकोप्पा नवलगुंड विधानसभा से हार गए है एक साथ 12 मंत्रियों के पराजित होने से समझा जा सकता है बोम्मई सरकार की कर्नाटक की जनता में क्या इमेज थी।