नई दिल्ली — दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं, शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर उन्होंने केजरीवाल पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया और इस्तीफा देने की मांग की कपिल ने आप के चंदे को लेकर अपने पिछले आरोपों के जवाब में अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के सदस्यों द्वारा शेयर किए मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति के वीडियो को झूठा बताया, उन्होंने हेमप्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति का जिक्र किया और कहा कि उसे बचाने के लिए केजरीवाल और आप ने मुकेश कुमार को आगे कर दिया, कपिल ने पार्टी को चंदा देने वाली कंपनियों के लेटरहेड को लेकर आरोप लगाया कि ये घर में बैठकर बनाए गए लेटरहेड हैं। उन्होंने कहा कि चंदे से जुड़े सनविजन कंपनी के लेटरहेड पर किया गया साइन मुकेश कुमार का नहीं है, कपिल ने यह भी आशंका जताई कि अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और उसके सदस्यों पर लगाए आरोपों की वजह से कहीं उनकी हत्या न करवा दी जाए ।
कपिल के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उनकी पार्टी का चंदा कहां से आया, कपिल ने कहा कि केजरीवाल अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताएं कि दो करोड़ कहां से आए। उन्होंने चंदे की तारीख को लेकर दावा किया कि वह एमसीडी इलेक्शन से एक दिन पहले ही दिया गया, उन्होंने कहा कि जिस समय मुकेश कुमार ने पार्टी को चंदा दिया, उस समय वह उस कंपनी में थे ही नहीं, कपिल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मुकेश कुमार के दावे को लेकर बेसिक जांच नहीं की। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ भगवान ने यह वीडियो केजरीवाल से शेयर करवाया।