-
कमलनाथ बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, बने मुख्यमंत्री का चेहरा,
-
कांग्रेस हाईकमान लगायेंगे अंतिम मुहर
भोपाल/ भोपाल में आज शाम हुई विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी गई, कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव विधायक आरिफ अकील और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने रखा और प्रस्ताव का समर्थन विधायक सज्जन सिंह वर्मा और इमरती देवी ने किया। इस तरह मध्यप्रदेश के अगले भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे।
अब इस एक लाइन के प्रस्ताव को मध्यप्रदेश के पर्यवेक्षक ए के एंथोनी दिल्ली लेकर जायेंगे और राहुल गांधी को सौपेंगे जो अंतिम मुहर लगायेंगे। जैसा कि मध्यप्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली है और एसपी,बीएसपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ अब उसका आंकड़ा 121 पर जा पहुंचा है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें विधायको की सूची सौपी और प्रदेश में सरकार बनाने का दांवा आज पेश किया था, उसके बाद बुधवार की शाम भोपाल के कांग्रेस दफ्तर पर विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम पर आम सहमति बनी और उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया, इस तरह कमलनाथ मध्यप्रदेश के अगले भावी मुख्यमंत्री हौंगे।
खास बात हैं, सुबह से जो खबरें आ रही थी कि कोन होगा कांग्रेस विधायक दल का नेता, कमलनाथ या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्या इसको लेकर कांग्रेस की गुटबाजी सामने आएंगी, लेकिन बिना किसी व्यविधान के कमलनाथ का नाम तय होने से साफ होता है यह सभी कयास थे कांग्रेस ने पहले से ही अपनी रणनीति बना ली थी। और उसी के तहत कमलनाथ का नाम फायनल हुआ।
उल्लेखनीय हैंकि इमारती देवी जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे की है उन्होंने कमलनाथ के नाम का समर्थन किया जो इस बात को साबित करने के लिये काफी हैं कि सब कुछ आपसी सहमति से ही हुआ है।