close
दिल्लीदेश

नाथ के कमल होने पर लगा विराम, राहुल गांधी से बात होने पर बदला निर्णय?

Rahul Gandhi and Kamalnath - Image Source HT | PTI
Rahul Gandhi and Kamalnath - Image Source HT | PTI

नई दिल्ली, भोपाल/ कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की ख़बरों पर अब विराम लगता नजर आ रहा है। दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी जहां पहले से ही मानते थे कि कमलनाथ, कमल के कभी नही हो सकते। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी जो बातचीत हुई उसके बाद लगता है कमलनाथ का डुलमुल मन अब बदल गया हैं। लेकिन खास बात यह भी है कमलनाथ ने मिडिया के सवाल पर कभी नही कहा कि वे बीजेपी ज्वाइन कर रहे है लेकिन उन्होंने साफ मना भी नही किया जिससे अटकलों का दौर जरूर शुरू हो गया जिन्हें मिडिया ने भी खूब मजे लेकर लेकर परोसा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कमलनाथ और नकुलनाथ से फोन पर बात की है
राहुल गांधी ने कहा- “आपका पार्टी से पुराना रिश्ता है आपने पार्टी और देश के लिए बहुत कुछ किया” इसलिए आपके बारे में जो कहा जा रहा है उसके आखिर क्या कारण है। आप कांग्रेस की विचारधारा और उसके लिए हमेशा से पूरी ताकत के साथ खड़े रहे हो। इसलिए ऐसा कोई विचार हो तो उसे मन से निकाल दे पार्टी आपके हित और सम्मान का सदैव ख्याल रखेगी यह मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं।

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पहले ही कहा था कि, मेरी कमलनाथ से लगातार बात हो रही है, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार उनसे चर्चा हो रही है। उनके जैसा व्यक्ति जिन्होंने कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की, जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, वे कांग्रेस के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्हें कौनसा पद नहीं मिला? केंद्र में मंत्रिमंडल, एआईसीसी में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री। उन्हें सभी पद मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे…” यह कोरी अफवाह फैलाई जा रही है।

इधर दिल्ली में मीडिया से बात करने के दौरान कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा के एकाएक सुर बदल गए है मिडिया ने जब उनके नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर सबाल किया तो उन्होंने कहा कमलनाथ ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है कल भी वह कांग्रेस में थे आज है और कल भी रहेंगे, वह कही नही जा रहे उन्होंने बताया उनकी राहुल गांधी से बात हुई है उन्होंने कहा कमलनाथ की कांग्रेस के किसी भी नेता से कोई नाराजी नही है और नकुल नाथ कांग्रेस से ही लोकसभा चुनाव लडेंगे वर्मा ने यह भी कहा कमलनाथ जी तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है और वह सभी 29 लोकसभा सीटों का नक्शा लेकर चिंतन मनन कर रहे है कि कोन सा नेता कोन सी सीट पर जीत हासिल कर सकता हैं। उनपर भारत जोड़ों न्याय यात्रा का दतिया और ग्वालियर का दायित्व भी है।

लेकिन यह भी बड़ा सबाल था कि यदि वह भाजपा में जाते तो क्या भाजपा के नेता खासकर मध्यप्रदेश के उन्हें पचा पाते ?इसका सीधा जवाब है कभी नही, हरगिज नहीं, क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहे और अब प्रदेश में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का हाल में दिया बयान इसकी पुष्टि करता है जिसमें उन्होंने कहा कमलनाथ के लिए मध्यप्रदेश में तो बीजेपी के सभी दरवाजे बंद है केंद्रीय नेतृत्व यदि चाहे तो अलग बात है। वहीं जो ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुके थे और कहते थे कि बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है वह किस मुंह से कमलनाथ को स्वीकार करते, यह भी यक्ष प्रश्न है।

 

Image Source HT | PTI
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!