close
देशभोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, शपथ लेते ही किसानों का कर्जा किया माफ

Kamalnath
Kamalnath
  • कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,

  • शपथ लेते ही किसानों का कर्जा किया माफ

भोपाल/ कमलनाथ ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नये मुख्यमंत्री कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास रहा शपथ लेने के तुरंत बाद कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ करने की फाइल पर दस्तखत कर अपना वायदा निभाया।

भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एच डी देवगौड़ा,एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल जेडीयू नेता शरद यादव बाबूलाल मरांडी,एनसीपी नेता फारुख अब्दुल्ला , मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पॉयलट,ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित काँग्रेस के अनेक नेता मौजूद रहे कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश की खास रहा मंच पर वयोवृद्ध बीजेपी नेता कैलाश जोशी,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बाबूलाल गौर भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है नये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने के दो घंटे बाद ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया। किसानों की जिस फ़ाइल पर बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले दस्तखत किये उस पर अंकित था किसानों का अल्पकालिक 2 लाख तक का ऋण माफ किया जाता हैं इसमें राष्ट्रीयकृत और सहकारी दौनों बैंक आते है, बताया जाता है इस कर्ज माफी के आदेश से प्रदेश के 40 लाख किसानों को लाभ होगा, मुख्यमंत्री ने आज 5 बड़े फैसले लिये जिसमें किसानों की कर्ज माफी के साथ कन्या विवाह के लिये राशि में बढ़ोतरी कर 51 हजार करने का आदेश भी शामिल हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!