-
सौदेबाज है शिवराज सावधान रहें
-
बीजेपी का साथ देने वाले अफसरों को कमलनाथ ने दी सुधरने की नसीहत
दतिया/भांडेर – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भांडेर में एक चुनावी सभा में बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर जोरदार हमला करते हुए उन्हें सौदेबाज बताया औऱ कहा कि कांग्रेस ने आपके वोट से प्रदेश में सरकार बनाई लेकिन बीजेपी ने नोट के बल पर सरकार बनाली उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज घोषणा वीर मुख्यमंत्री है।
कमलनाथ यही नही रुके उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को वर्दी की इज्जत करने और जेब में भाजपा का बिल्ला रखने वाले अफसरों को सुधरने की भी नसीहत दे डाली और साफ कहा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद होगा सबका हिसाब होगा।
उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताने का आव्हान करते हुए भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाने की अपील भी की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने वोटों से सरकार बनाई थी लेकिन शिवराज सिंह चौहान औऱ बीजेपी ने नोटों से सरकार बनाई है उन्होंने यह बात भांडेर में कांग्रेस की आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने 15 सालों में 15 हजार घोषणाएं की लेकिन कितनी पूरी हुईं यह आपसे छुपा नही कमलनाथ ने मजाकिया लहजे में कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जेब मे नारियल लेकर चलते है औऱ जहां मौका मिलता है वही वही फोड़ देते हैं। पूर्व मुख्यमन्त्री ने कहा मुझे केवल 11 महीने कार्य करने को मिले जिसमें हमने कई जिनहित के काम किये।
सभा को इस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री डा.गोविन्द सिंह, कमलेश्वर पटैल, विभा पटैल ने भी संबोधित किया इस दौरान विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, कांग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे।