कमलनाथ ने म. प्र. में सिंधिया को मुख्यमंत्री का चैहरा बनाने पर सहमति दी
गुना – कांग्रेस के नेता कमलनाथ के बयान ने मध्यप्रदेश में राजनैतिक हलचल मचा दी है आज गुना में कमलनाथ ने कहा है कि ज्योतरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होते है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।
इससे साफ़ है पार्टी हाईकमान की तरफ़ से भी सिंधिया के नाम को हरी झंडी देने की तैयारी चल रही है, मध्यप्रदेश के नेता चाहे कमलनाथ हो या अन्य समझ रहे है कि यदि सिंधिया के चेहरे को आगे करके अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाता है तो सफ़लता मिलने की पूरी संभावना है गत दिनो के. पी. सिंह का भी सिंधिया के समर्थन में बयान आया था और अब कमलनाथ जो खुद भी दावेदार माने जा रहे थे उनका सिंधिया के पक्ष में बोलना काफ़ी अहमियत रखता है।
महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस जिसपर गुटबाजी का आरोप भी लगता रहा है उसमें सत्ता पाने के लिये सिंधिया के नाम पर एकजुटता आ सकती है क्यो कि पिछले 15 सालो से कांग्रेस सत्ता से दूर है अभी नही तो कभी नही की तर्ज पर वह म.प्र. में पार्टी का परचम फ़हराने के लिये बेकरार है और एकजुट रहकर ही वह सफ़ल हो सकती है यह कहना गलत नही होगा ,कांग्रेस का यही जज्बा पूरी दमखम के साथ 2018 में भाजपा को पटकनी देने का माध्यम बन सकता है।