close
भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज के विष वाले बयान पर कमलनाथ का तंज

  • शिवराज के विष वाले बयान पर कमलनाथ का तंज…

भोपाल– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विष वाले बयान पर लगता है कांग्रेस अपने लिये अमृत खोज रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके इस बयान पर ट्वीट के जरिये पलटवार करते हुए तंज कसा हैं कि ” मंथन इतना लंबा हो गया कि अमृत निकला ही नही सिर्फ विष ही विष निकला हैं।

अब मंथन में निकले विष को रोज ही पीना पड़ेगा क्योकि अब कल से रोज ही मंथन करना पड़ेगा और अमृत के लिये अब तो तरसना ही तरसना पड़ेगा साथ ही इस विष का परिणाम हर हाल में भोगना पड़ेगा”।

कमलनाथ के इस ट्वीट से साफ हैं कि कांग्रेस को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी में असंतोष भड़कने की पूरी पूरी आशा लग रही हैं और वह बीजेपी की इस अंदरूनी लड़ाई को आगामी विधासनसभा चुनावों में अपने लाभ के रूप में भुनाने की फिराक में हैं। अब कल नये मंत्रिमंडल विस्तार के साथ जब मंत्री सामने आयेंगे तभी मालूम होगा कि कांग्रेस फायदे में रहती हैं या नही।

Leave a Response

error: Content is protected !!