close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कमलनाथ के मंत्री का बड़ा बयान, भाजपा ने मारपीट के साथ विधायकों को दी जान से मारने की धमकी

Govind singh congress
Govind singh congress
  • कमलनाथ के मंत्री का बड़ा बयान

  • भाजपा ने मारपीट के साथ विधायकों को दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे कटघरे में खड़ा दिया है भले ही गायब हुए अधिकतर विधायक वापस लौट आये हों लेकिन बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है।

अब सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ गोविंद सिंह का बयान आया। डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधायकों के साथ मारपीट की, उन्हें जान से मारने की धमकी दी है इसलिए वे मीडिया के सामने गलत बोल रहे हैं।

होली मनाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र लहार, भिंड जाने से पहले ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने गायब हुए विधायकों के बारे में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विधायकों पर भाजपा का दबाव है।

हमारे विधायकों के साथ मारपीट की गई उन्हें प्रताड़ित किया गया, जान से मारने की धमकियां दी गई है। इसलिए डर के चलते ये विधायक मीडिया के सामने गलत बोल रहे है।

मेरी खुद निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा दे बात हुई है उन्होंने खुद मुझसे कहा कि उनके साथ बीजेपी नेताओं ने कैसा दुर्व्यवहार किया। मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिये किसी भी हद तक जा सकती है।

Leave a Response

error: Content is protected !!