-
कमलनाथ सरकार को संवेधानिक पदों पर नियुक्ति का अधिकार नही
-
बीजेपी ने राज्यपाल से रोक लगाने की मांग की
भोपाल -बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और उनसे कमलंनाथ सरकार के व्दारा आनन फानन संवेधानिक पदों पर प्रशासनिक अधिकारियों की,की जा रही नियुक्तियो पर तत्काल रोक लगाने की मांग की हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है बीजेपी विधायको की परेड से भी यह साफ हो गया है वही बैंगलुरू के कांग्रेस विधायको ने प्रेस से मिलकर कहा है कि वे स्वेच्छा से यहां है किसी ने बंधक नही बनाया सुप्रीम कोर्ट भी कल सुनवाई करेगा|
लेकिन यह बेशर्म सरकार संवेधानिक पदों पर रोजाना धड़ाधड़ नियुक्तियां किये जा रही है और राज्यपाल को मालूम ही नही है जबकि उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दो पत्र लिखे है संरकार के इस असंवैधानिक नियुक्ति करने पर बीजेपी ने राज्यपाल से तत्काल रोक लगाने की मांग की है मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव पद पर हाल में ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जो अफसर दागी है उसपर ईओडब्ल्यू में मामला चल रहा है|
अब वह विद्धुत नियामक आयोग में नियुक्ति करने जा रही है पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हारती फ़ौज लूटमार कर रही हो ।एक सबाल पर बीजेपी नेताओं ने कहा हमने अविश्वास प्रस्ताव का कोई नोटिस नही दिया समय कैसे निकाले इसका भ्रम फैलाया जा रहा है।