भोपाल / विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है भाजपा और कांग्रेस में वोटरों को लुभाने की जैसे होड़ सी लगी है पहले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मतदाताओं को 5 गारंटी के रूप में उन्हें लाभ पहुंचाने की घोषणा की थी लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जातिगत जनगणना के साथ जनता को गारंटी के रूप में अब 11 वचन दिए है। साफ है भाजपा आगे तो पीछे पीछे कांग्रेस भी सत्ता पाने का कोई मौका खोना नही चाहती।
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना को मिलने वाली राशि में 250 रु की बड़ोतरी और 450 रु में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं को अन्य लाभ देने का ऐलान किया तो कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कोई व्यक्ति कैसे रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार का इसेमाल सत्ता की भूख मिटाने के लिए कर सकता है यह आज साबित हो गया है। उन्होंने कहा शिवराज 100 रु में बिजली दे रहे है लेकिन कांग्रेस जीरो बिल वाली व्यवस्था ला रही है उन्होंने कहा कि सावन के महीने में बीजेपी 450 रु में सिलेंडर देने की बात कर रही हैं तो क्या यह घोषणा सिर्फ दो दिन के लिए हैं।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह से सबाल करते हुए कहा 1.25 करोड़ परिवारों का रजिस्ट्रेशन है तो 18 साल की सरकार होने के बावजूद क्या 75 प्रतिशत आबादी आर्थिक रूप से कमजोर रह गई है। सीएम जबाव दे कि 60 हजार से अधिक बेटियां बलात्कार और 67 हजार अपहरण का शिकार क्यों हुई ? जो गैस सिलेंडर 400 रूपये का था वह 1100 के पार क्यों जा पहुंचा और 60 से 70 रु वाला डीजल पेट्रोल 100 रु तक कैसे जा पहुंचा।
कांग्रेस ने पहले प्रदेश की जनता को सौगात के रूप में 6 गारंटी दी थी लेकिन अब उसमें इजाफा करते हुए 11 गारंटी देने की घोषणा की है जिसमें महिलाओं को 1500 रू प्रतिमाह, 500 रु में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट का हाफ बिल, किसानों का कर्ज माफ,5 हॉर्स पॉवर तक सिंचाई की बिजली किसानों को फ्री, किसानों का बिजली बिल माफ, किसानों को 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण, किसानों पर लगे मुकदमे वापस होंगे और जातिगत जनगणना कराएंगे।