close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कमलनाथ ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा कहा कांग्रेस छोड़ने वालों ने घर बापसी की हैं

  • कमलनाथ ने दावेदारों से की वन टू वन चर्चा कहा कांग्रेस छोड़ने वालों ने घर बापसी की हैं

ग्वालियर – ग्वालियर दौरे पर आये पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज ग्वालियर के मेला ग्राउंड स्थित फैसिटीलैशन सेंटर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं,, संगठन के नेताओं ,,,पोलिंग बूथ प्रभारियों और आगामी उपचुनाव में दावेदारों से वन टू वन चर्चा की और उन्हें संबोधित किया साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग गये है उन्हें कांग्रेस ने नही छोड़ा बल्कि उन्होंने अपनी घर बापसी की हैं।

अपने संबोधन में कमलनाथ का कहना था की जो लोग कांग्रेस छोड़कर आए हैं उन्होंने कांग्रेस को नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने अपने घर वापसी की है।उनका साफ़ इशारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ था। जिनकी की दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कभी बीजेपी की नेता थी।

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अगर आप लोग और हमारे युवा मिल जाए तो एक बार फिर से विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएगा ।उन्होंने एक बार फिर अपना वायदा दोहराते हुए कहा कि अब ग्वालियर और चंबल की जिम्मेदारी मेरी है और मैं अब इसका तन मन से इतना विकास करूंगा और इसे इंदौर और भोपाल की श्रेणी में लाकर रहूँगा। आप लोग मेहनत कीजिए कि दोबारा से प्रदेश में हमारी सरकार बने और हम लोगों के लिए काम करने के साथ ग्वालियर चंबल अंचल का विकास कर सकें।

Leave a Response

error: Content is protected !!