close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल के विकास को तवज्जों नही दी…सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना…

Scindia
Scindia
  • कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल के विकास को तवज्जों नही दी…

  • सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना…

ग्वालियर -सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी स्व. विजय राजे सिंधिया और अपने पिता माधवराव सिंधिया के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि हमारे परिवार का एक ही लक्ष्य रहा है कि विकास हरहालत में होना चाहिए अगर विकास और जनता के साथ वादाखिलाफी हो तो झंडा उठाकर आवाज बुलंद करो।

सिंधिया ने कहां मैंने मुख्यमंत्री से बात की है जो वादाखिलाफी और अनदेखी ग्वालियर चंबल अंचल और मालवा अंचल से हुई है उसकी भरपाई हम विकास के रूप में कर रहे हैं,सिंधिया ने कहा कि उनकी नितिन गडकरी से चर्चा हुई है उन्होंने हमसे कहा है कि बामोर मॉडल के आधार पर 3 राज्यों को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित अटल एक्सप्रेस वे के आसपास औद्योगिकीकरण करना है जिसके लिए हम अति शीघ्र भूमि अधिग्रहण कर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को सौंप रहे हैं|

सिंधिया ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि एक तरफ 5 माह की कार्यकाल देख लीजिए दूसरी तरफ 15 माह का देख लीजिए 15 माह तक एक मुख्यमंत्री बल्लभ भवन से बाहर नहीं निकला केवल उन इलाकों में गया जहां चुनाव होने थे उन्होंने कभी भी ग्वालियर चंबल अंचल की तरफ नहीं देखा मध्य प्रदेश के अन्य इलाकों में जहां पर भी तकलीफ हुई कमलनाथ नहीं गए एक तरफ जनता से जुड़ा हुआ मुख्यमंत्री है दूसरा सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जनसेवा होने का दिखावा कर रहा हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!