close
ग्वालियरदतियामध्य प्रदेश

जनता से वादे करके मिस्टर इंडिया बन गये कमलनाथ कहा उमा भारती ने

Uma Bharti in rally
Uma Bharti in rally
  • जनता से वादे करके मिस्टर इंडिया बन गये कमलनाथ कहा उमा भारती ने…

ग्वालियर/ दतिया – पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर खुलकर हमला बोला और कहा कि कमलनाथ सरकार ने ऐसे वादे कर दिए, जो कभी पूरे नहीं हो पाते और वे खुद मिस्टर इंडिया की तरह पर्दे से ही गायब हो गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कर्मो से ही गिर गई और यदि कमलनाथ इस्तीफा नहीं देते तो फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के 30 से 40 विधायक भाजपा के साथ होते।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भांडेर, बड़ा मलहरा, दिमनी और ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में यह कहा ,उन्होंने कहा जिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कांग्रेस ग्वालियर-चंबल से ज्यादा सीटें लेकर आई उन्हें कांग्रेस ने दरकिनार कर दिया और मुख्यमंत्री नही बनाया। अब कांग्रेस आरोप लगा रही है जबकि उसके पास कहने को कुछ नहीं है उन्होंने कहा आज भाजपा का लोगों में विश्वास है और शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री हैं। उन्होने कहा अब प्रद्युम्न सिंह तोमर के जीतने से मुख्यमंत्री शिवराज मजबूत होंगे। उन्होंने जनता के सम्मान के लिए इस्तीफा दिया और फिर से जनता के बीच हैं।

इस अवसर पर ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कोई कार्य नही हो पा रहे थे इसलिए मैंने मंत्री पद छोड़ दिया। उन्होंने दिग्विजय सिंह के ट्विट पर कहा कि हां मैं अपनी जनता की चरण वंदना करता हूँ लेकिन यह सिर भगवान के चरणों मे झुका है शैतान के नहीं। उन्होंने भरोसा दिया कि जेसी मिल मजदूरों को मालिकाना हक दिया जाएगा यह चुनाव मान- सम्मान का चुनाव है प्रधुम्न आपका सेवक कल भी था और आगे भी रहेगा।

Tags : Elections

Leave a Response

error: Content is protected !!