भोपाल/ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर किसानों के लिए खास पैकेज की घोषणा की है। हाल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने 5 गारंटी प्रदेश वासियों को दी थी इससे इतर कमलनाथ ने किसानों को 5 वचनों को पूरा करने का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में आती है तो वह किसानों के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कृषक न्याय योजना को लागू करेंगे।
कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों किए अलग से 5 वचनों का समावेश पार्टी करेगी, उसमें पहला किसानों के 5 हॉर्स पावर पंप का बिजली बिल माफ होगा जिससे 37 लाख किसान लाभान्वित होंगे, दूसरा किसानों का अभी तक का जो बकाया बिजली बिल हैं उसे भी माफ किया जायेगा,तीसरा सभी किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा, चौथा किसानों के मुकदमें वापस होंगे, और पांचवा वचन किसानों को 12 घंटे बिजली दी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि प्रदेश में सरकार बनने पर हम यह कृषक न्याय योजना को लागू करेंगे,और यह योजनाएं कांग्रेस के वचन पत्र का हिस्सा होंगी, इस योजना को कैसे लागू करना है वित्तीय भार कितना आएगा, उसके इंतजाम उसकी पूरी पुख्ता गणना कर ली गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के किसानों को परेशान करने में शिवराज सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है जिससे आज किसानों की माली हालत नाजुक है जरूरत के समय खाद बीज नही मिलता, और जब फसल पककर तैयार होती है तो उसको बेचने पर उसे सही समर्थन मूल्य नहीं मिलता।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अभी प्रदेश पर 3.30 लाख करोड़ का कर्जा है इस कर्ज का कहा उपयोग हुआ इसकी भी हम जांच कराएंगे। उन्होंने कहा किसानों की आमदनी घटी है लेकिन शिवराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को गलत जानकारी दी और रीवा की सभा में उनसे झूठ बुलवाया कि मप्र में किसानों की आय दोगुनी हो गई है जबकि सच्चाई यह है कि किसानों की आमदनी पहले से भी कम हो गई है केंद्रीय सरकार की संसदीय समिति ने दिसंबर 2022 में खुद कहा था कि मप्र देश के चार उन राज्यों में शामिल है जहां किसानों की आय घटी है 2015 में जो आय 9,740 रूपये प्रति माह थी वह घटकर 8,339 रह गई। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी किसान कर्ज माफी योजना बंद करदी जिससे किसान कर्ज में आ गए और प्रदेश के 38 लाख किसान डिफॉल्टर हो गए।
जैसा कि हाल में ग्वालियर आई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने संबोधन में प्रदेश वासियों को 5 गारंटी दी थी जिसके मुताबिक महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक मदद, किसान कर्जमाफी,सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली, 100 यूनिट के बिजली बिल माफ और 200 यूनिट के बिल हाफ, और वृद्धावस्था पेंशन का बढ़ाया जाना शामिल था।
लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की इस घोषणा पर तंज कसा है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की यह कृषक न्याय योजना धोखा और छलावा मात्र है ,2018 में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ऐसे ही वायदे जनता से किए थे लेकिन 15 महिने में कांग्रेस सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया और किसानों को कर्जमाफी का झूठा लालीपोप पकड़ा कर उल्टा डिफॉल्टर बना दिया, अध्यक्ष शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को झूठ की चलती फिरती मशीन बताते हुए कहा इसकी स्क्रिप्ट पीछे से दिग्विजय सिंह लिखते है।