close
दिल्ली

राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा से बीजेपी में खलबली, संदेह निकला गलत

Rahul Gandhi
  • राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा से बीजेपी में खलबली,संदेह निकला गलत,

  • कांग्रेस ने किया हमला कहा बीजेपी अहंकार में डूबी

नई दिल्ली/ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर जाने क्यों बीजेपी में खलबली मची हैं और उसने उनकी यात्रा पर सबाल भी उठाये थे, कि क्या राहुल बाकई में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गये हैं?

लेकिन आज उनकी यात्रा की वीडियो और तस्वीरों के आने से बीजेपी की भद्द पिट गई, वहीं इससे यह सबाल भी उठता हैं कि बीजेपी बैचेन क्यों हैं और राहुल या अन्य कोई देश से बाहर किसी धार्मिक यात्रा पर जायेगा तो उसे क्या बीजेपी को सबूत देने हौंगे।

https://platform.twitter.com/widgets.js

राहुल गांधी नेपाल के रास्ते चीन होते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा करने पहुंचे हैं राहुल ने अपने ट्वीटर हेंडिल से यात्रा के दौरान वहां के राक्षस ताल की तस्वीर के ट्वीट किये और लिखा कि तालाब का शीतल खूबसूरत नजारा, उनके ट्वीट के बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी यात्रा पर संदेह व्यक्त किया था, और बीजेपी महिला मोर्चा सोशल मीडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति गांधी ने राहुल की यात्रा को लेकर कहा कि राहुल ने मानसरोवर के जो फोटो भेजे हैं वे इंटरनेट से डाउन लोड करके भेजे हैं। इस तरह बीजेपी की महिला नेता ने उनकी यात्रा को झूठ साबित करने की कोशिश की।

इधर बीजेपी नेता गिर्राज सिंह ने भी राहुल गांधी की यात्रा पर सख्त टिप्पणी करते हुए अपने री ट्वीट में कहा था कि राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर नही जर्मनी गये हैं और जनेऊ धारी राहुल से यहीं आशा भी थी गिरिराज सिंह ने कहा था कि इसका जबाव देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस को देगी। इधर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि बीजेपी किसी से भी सबूत मांग सकती हैं क्योंकि वह अहंकार में डूब गई हैं।

लेकिन बीजेपी नेत्री ने जिस इंटरनेट का उल्लेख कर राहुल गांधी की इस यात्रा को फर्जी बताने का प्रयास किया था उस पर यह तस्वीरे राहुल गांधी ने ही अपने ट्वीटर हेंडिल से इंटरनेट पर ट्रांसफर की थी, और भाजपा नेत्री प्रीति गांधी ने उन्हें इंटरनेट पर देखा था। औऱ बिना सौचे समझे राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सबाल उठा दिये।

जबकि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कई सैकड़ा किलो मीटर की यात्रा की और जिसमें उनकी 4446 कैलोरी एनर्जी भी नष्ट हो गई जिससे वे दुबले हो सकते हैं। यात्रा के दौरान उनसे भारत से आये कई श्रद्धालुओं ने मुलाकात ही नही की बल्कि उनके साथ फ़ोटो भी लिये, आज यह फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल भी हो गये। जिससे राहुल की यात्रा का सच स्पष्ट होता हैं।

वैसे यह कैलाश मानसरोवर यात्रा काफी कठिन होती हैं जिसमें 60 किलोमीटर की परिक्रमा हैं और यहां मौसम का मिजाज काफी खराब रहता हैं,तेज हवाएं बारिश और बर्फबारी यहां हमेशा कहर ढाती रहती हैं।जबकि राहुल की इस यात्रा के सियासी मतलब भी लगाये जा रहे हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!