close
उत्तर प्रदेशदेश

औरैया मै ट्रेन हादसा, डम्पर से टकराई ट्रेन, 74 घायल 4 गम्भीर

Kafiyat Express Accident
  1. औरैया मै ट्रेन हादसा
  2. डम्पर से टकराई ट्रेन, 74 घायल 4 गम्भीर

उत्तर प्रदेश- औरया| उत्तर प्रदेश के औरैया में ट्रेक पर गिरे एक डम्पर से टकराकर कैफ़ियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे इसकी 12 बोगिया पटरी से उतर गई इस हादसे मै 74 लोग घायल हो गये जिनमें 4 की हालत गंभीर है, एक सप्ताह के अंदर उत्तर प्रदेश में यह दूसरा बड़ा रेल हादसा है जिसमे रेल्वे की बड़ी लापरवाही सामने आई है|

उत्तर प्रदेश के औरैया में यह ट्रेन हादसा मंगलवार और बुधवार की अर्धरात्रि 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ जब कैफ़ियत एक्सप्रेस कानपुर से इटावा की तरफ़ जा रही है जब यह औरया के नजदीक पहुंची तो ट्रेक पर पहले से गिरे एक डम्पर से टकरा गई जिससे ट्रेन के 12 डब्बे पटरी से उतर गये और बोगियो में हडकम्प मच गया लोग चीखने चिल्लाने लगे, इस घटना में 74 पैसेंजर घायल हो गये जिनमें से 7 लोगो की हालत गंभीर बताई जाती है, खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेल्वे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होने बचाव कार्य शुरू करवाया, और हादसे में घायल हुएं लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया|

जानकारी के मुताबिक यह डम्पर रेल्वे के काम में ही लगा था जो गिट्टी लाते वक्त ट्रेक से निकलते समय पलट गया लेकिन स्थानीय रेल्वे प्रशासन ने इस डम्पर को हटाने का काम पहले क्यो नही किया या नही हटने पर आ रही कैफ़ियत एक्सप्रेस को रेड सिगनल क्यो नही दिया? यह विचारणीय पहलू है, या फ़िर डम्पर गिरने की खबर उनतक पहुँची ही नही यह कई सबाल है जो रेल्वे प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करते है अभी शनिवार को गोरखपुर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के दंश को देश भुला नही पाया था, और एक सप्ताह के अन्दर यह दूसरी बड़ी रेल दुर्घटना हो गई, वही रेल्वे प्रशासन ने कहा है कि यह डम्पर अनधिकृत तरीके से ट्रेक से निकल रहा था ना कि ट्रेक पर चल रहे काम मै लगा था, उन्होने चालक के खिलाफ़ कार्यवाही की बात भी कही है परंतु यदि कोई वाहन ट्रेक पर या उसके नजदीक पलटा पड़ा है उसकी जानकारी रेल्वे प्रशासन को नही होना और ट्रेन को ग्र्रीन सिगनल देना क्या रेल्वे की बड़ी चूक नही है? जिसने लोगो की जान जोखिम में डाल दी|

इधर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि वे बराबर इस मामले पर नजर बनाये है और दोषियो को बख्शा नही जायेगा साथ ही घायलो को उचित इलाज और मुआवजा भी दिया जायेगा|

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!