close
मध्य प्रदेश

किसानों से मिलने जा रहे सांसद सिंधिया गिरफ्तार

भोपाल — मन्दसौर जा रहे सिन्धिया को जावरा टोल नाके पर रोका,धरने पर बैठे हैं सिन्धिया,दी गिरफ्तारी …कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिन्धिया पूर्व घोषणा के मुताबिक आन्दोलन के दौरान मरने वाले किसानो के परिजनो से मिलने और सान्त्वना देने आज मन्द्सौर जा रहे थे उनके साथ कांग्रेस नेता कान्तिलाल भूरिया और सान्सद मीनाक्षी नटराजन,महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा सहित हजारो कार्यकर्ता भी साथ थे,लेकिन जब श्री सिंधिया का कारवाँ मन्दसौर के बार्डर स्थित जावरा टोल नाके पर पहुंचा तो उन्है रोक लिया गया तब वे कार्यकर्ताओ के साथ रोड पर ही धरने पर बैठ गये,

इस अवसर पर उन्होने भाजपा सरकार और मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि हमारे साथ इन्होने जो व्यवहार किया उससे प्रजातंत्र छलनी हुआ जैसे इस सरकार ने किसानो के सीने गोलियो से छलनी किये एक तरफ़ हमे अकेले भी मन्दसौर नही जाने दिया जा रहा वही कल मुख्यमन्त्री खुद मन्दसौर जा रहे है, तब कोई कठिनाई नही होगी श्री सिंधिया ने आरोप लगाया कि यह सरकार की हिटलरशाही है जिसे कांग्रेस सहन नही करेगी और सड़क पर पर इसका जोरदार तरीके से जबाव दैगी,

हाइवे पर जाम से लोगो कि परेशानी को देखते हुए बाद मै सड़क के किनारे खेत मै बैठकर धरना दिया गया,इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ और आसपास के किसानो,आमलोगो की भारी भीड़ वहा जुट गयी,

इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सिंधिया सहित सभी नेताओ को गिरफ़्तार कर लिया गया और उन्हे बसो और पुलिस वाहनों मै जावरा लेजाया गया,जैसा कि कल बुद्धवार को श्री सिंधिया मन्दसौर मै किसानो के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ़ भोपाल मै 72 घंटे का धरना आंदोलन करने वाले है लगता है इससे भी सरकार की नींद नहीं उड़ गयी है,फ़िलहाल मन्दसौर मै प्रशासन ने धारा 144 लगाई हुई है,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!