जेल में खेल – सेंट्रल जेल में जेपीएल क्रिकेट का आयोजन
ग्वालियर – ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में बंद कैदियों को अपराध से विमुख कराने और एक स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के मकसद से प्रबंधन ने कैदियों के बीच जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत की है जिसका शुभारंभ सोमवार को किया गया।
पांच टीमें जेल के कैदियों की बनाई गई है जबकि जेल प्रबंधन की भी एक टीम बनाई गई है इस तरह कुुुल 6 टीम मैंदान में होगी। सभी टीमों को दो-दो मैच खेलना है फाइनल मैच 9 फरवरी को जेल परिसर में ही खेला जाएगा।
इसके पीछे जेल प्रबंधन की सोच है कि कैदियों को अच्छा माहौल देने मनोरंजन करने और अपराध की दुनिया से मुंह मोड़ने के मकसद से इस तरह की शुरुआत की गई है कैदी भी जेल प्रबंधन की इस पहल की जी खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जेल प्रबंधन की यह पहल अनूठी है जिससे हमारे अंदर नई ऊर्जा आने के साथ अच्छे विचार भी आयेंगे।