close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

जय और परी के परिवार में आई खुशियां.. शेरनी परी ने जन्में 3 शावक

  • जय और परी के परिवार में आई खुशियां

  • शेरनी परी ने जन्में 3 शावक

ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित चिड़ियाघर में पूरे 28 साल बाद एक बड़ी ही अच्छी खबर आई है यहां शेरनी परी ने 3 शावकों को जन्म दिया है जिससे जहां यहां के लायन परिवार में वंश वृद्धि हुई बल्कि वन्य प्राणिविदों और जंगली जीवों के चाहने वालों के लिये भी यह बड़ी और अच्छी खबर हैं।

बब्बर शेर जय और शेरनी परी का जोड़ा बना था 2 साल पहले-

ग्वालियर के गांधी प्राणि उद्दान में इस समय नर और मादा गिर शेर का एक ही जोड़ा है बब्बर शेर जय सन 2012 में रायपुर के नंदन वन से लाया गया था जबकि शेरनी परी को कानन पेंडारी जू बिलासपुर से 2018 में यहां लाया गया था इस तरह  बब्बर शेर जय को उसकी प्रेयसी के रूप में दो साल पहले परी मिली और इसका चिड़िया घर प्रशासन ने जोड़ा बनाया।

शेरनी परी ने जन्में 3 शावक –

चिड़िया घर प्रशासन के मुताबिक़ बीती रात 3 बजे यह नये मेहमानो ने जन्म लिया है पहली बार माँ बनी परी और तीनों शावक स्वस्थ्य है फिलहाल इन नन्ने मुन्नों को आइसोलेशन में रखा जायेगा और 40 दिन बाद ही इन्हें आम दर्शकों के देखने के लिये छोड़ा जायेगा।

28 साल बाद चिड़िया घर में छाई खुशियां-

खास बात है आज से 28 साल पहले 1992 में एक शेरनी ने दो शावकों को जन्म दिया था उंसके बाद चिड़िया घर में एक मात्र शेर जय ही रह गया था परी के आने पर इस गिर प्रजाति के शेर के जोड़े ने फिर 28 साल बाद चिड़िया घर की रौनक बड़ा दी अब इस बब्बर शेरों के परिवार में अब 5 सदस्य हो गये है।

Leave a Response

error: Content is protected !!