close
जम्मू-कश्मीर

अमन के लिये सक्रिय पत्रकार की आतंकियो ने गोली मारकर हत्या की, दो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत

Murdered
Murdered
  • अमन के लिये सक्रिय पत्रकार की आतंकियो ने गोली मारकर हत्या की,
  • दो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत

कश्मीर / कश्मीर में आतंकियों ने एक सीनियर पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी,इस दौरान पत्रकार के साथ मौजूद उसके दो सुरक्षा कर्मी भी इस घटना में घायल हो गये ,और उन दौनो की भी मौत हो गई, म्रतक पत्रकार सुजात बुखारी जम्मूकश्मीर में लम्बे समय से पत्रकारिता के माध्यम से शान्ति बहाली के लिये सक्रिय थे, लगता हैं यही उनकी हत्या का बड़ा कारण था।

कश्मीर के प्रमुख अखबार राईजिंग काश्मीर के संपादक शुजात बुखारी पर मोटरसाईकल पर सबार होकर आये तीन लोगों ने ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की जब वे आज शाम अपने प्रेस कॉलोनी स्थित दफ़्तर से अपने घर जाने के लिये बाहर निकल रहे थे,इस अचानक हुए हमले में बुखारी के सिर और पेट में कई गोलियां लगी और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई उनके साथ मौजूद उनके दो सुरक्षा कर्मी भी गोली लगने से घायल हो गये बाद में इलाज के दौरान उनके दौनो सुरक्षा कर्मियों की भी मौत हो गई।

पत्रकार सुजात बुखारी जम्मूकश्मीर में बातचीत के माध्यम से अमन चैन बहाली के लिये काम कर रहे थे और वे आतंकवादियों के निशाने पर थे,पहले भी उनको धमकी और हमलों की कोशिश होती रही थी एक बार उनका अपहरण भी हो चुका था, इस घटना से समझा जा सकता हैं जम्मूकश्मीर में स्थिति कितनी खराब हो चुकी हैं जिसके चलते एक ऐसे पत्रकार की हत्या हो जाती हैं जो कश्मीर की खुशहाली और अमन के लिये लड़ रहा था, जबकि रमजान के दौरान सीजफ़ायर की मियाद बड़ाने की मांग के मद्देनजर आज एक प्रतिनिधिमन्डल भी काश्मीर आया हुआ हैं सुजात की हत्या से इस मिशन को भी बड़ा झटका लगा हैं।

एक जानकारी के मुताबिक जम्मूकश्मीर सहित पूरे देश में हाल के सालो में 77 पत्रकारों की हत्या हो चुकी हैं। इस घटना से देश के पत्रकार जगत में बेहद दुख और चिन्ता व्याप्त हैं। वरिष्ठ पत्रकार राहुल जलानी ने बुखारी की मौत पर कहा कि यह एक पत्रकार पर नही बल्कि अमन पर गोली चली हैं और और अमन की मौत हुई है।

इधर जम्मूकाश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने पत्रकार बुखारी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें सदमा लगा हैं कल ही वे उनसे मिले थे, ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह शान्ति और अमन की आवाज पर हमला है ईश्वर उनके परिजनो को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा वे सुजात बुखारी की हत्या से बेहद नाराज है, वे एक साहसी और निडर पत्रकार थे और सदेव जम्मूकश्मीर के अमन के लिये लड़ते रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!