- भिंड में रेत माफ़िया का सच दिखाने वाले पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या,
- आरा में दौ पत्रकारो को वाहन ने कुचला
भिंड – आरा / बिहार प्रान्त के आरा में बीते दिन दो पत्रकारों की वाहन से कुचलकर निर्मम हत्या के बाद आज मध्यप्रदेश के भिंड शहर में रेत माफ़िया का सच दिखाने वाले एक पत्रकार को ट्रक से कुचल दिया गया। जिससे साफ़ होता है कि सच्चाई दिखाने वाले जर्नलिस्ट की जान कितनी सस्ती हो गई है जिससे सबाल उठता है कि आज के प्रजातन्त्र में सच्चाई की आवाज उठाना क्या अपराध हो गया है।
भिंड में एक एलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार संदीप शर्मा को आज रेत माफ़िया ने ट्रक से कुचलवा दिया एक कार्यक्रम से लोटकर बाइक से वे जब कोतवाली थाने के पास से गुज्रर रहे थे तभी इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया सीसीटीवी केमरे के फ़ुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किनारे से जा रहे संदीप को जानबूझकर ट्रक ड्र्राइवर ने ट्र्रक से कुचल दिया, पुलिस प्रशासन की गम्भीरता देखिये कि वह उन्हें हाँस्पिटल ले जाने की बजाय सीधा डेड हाउस ले गया बाद में उनके पत्रकार साथियों के विरोध के बाद जब वहां से अस्पताल लाया गया तब तक पत्रकार संदीप दम तोड़ चुके थे।
संदीप शर्मा ने पिछले दिनों रेत माफ़िया और पुलिस के गठजोड़ का एक स्ट्रिन्ग किया था और यह ख़बर काफ़ी चर्चा में रही थी जिसके चलते इसमें अटेर के एसडीओपी इन्द्रवीर सिंह भदोरिया भी फ़ँस गये थे। बताया जाता हैं कि इसके बाद रेत माफ़िया लगातार संदीप शर्मा को धमकिया दे रहा था, संदीप ने एस. पी. से लेकर डीजीपी तक आवेदन के जरिये झूठे मामले में फ़ँसाने के साथ अपनी हत्या की सम्भावना व्यक्त करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस अधिकारियो से लगाई थी, परंतु रेत माफ़िया ने आज उनकी निर्मल हत्या कर दी।
भिंड एस. पी. प्रशान्त खरे ने इस मामले की जाँच के लिये एसआईटी का गठन किया है लेकिन फ़िलहाल धारा 302 के तहत हत्या का मामला पुलिस ने दर्ज नही किया है। इधर मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि पत्रकारो की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है मध्यप्रदेश में अपराध के लिये कोई जगह नही है इस मामले में आरोपियो के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।
वही कांग्रेस नेता ज्योतरादित्य सिंधिया ने पत्रकार की मौत पर संवेदना प्रकट की है उन्होंने कहा कि सरकार रेत माफ़िया पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है प्रदेश का चंबल एरिया हो या नर्मदा का इलाका सभी नदियों से अवैध रेत उत्खनन जारी है इससे पहले मुरेना में आईपीएस नरेंद्र कुमार को खनन माफ़िये के हाथों अपनी जान गवाना पडी, आये दिन घटनाएं हो रही हैं। सिंधिया ने इसे साजिश बताते हुए सीबीआई से जाँच की मांग की है।इधर जानकारी मिली है कि भिंड पुलिस ने ट्रक ड्र्राइवर रणवीर यादव को गिरफ़्तार कर लिया है और वह उससे पूछताछ कर रही है।
बिहार के आरा क्षेत्र में बीते दिन दो पत्रकारों को वहां के दबंग हरशू मुखिया ने अपनी स्कार्पियो वाहन से कुचलकर मार डाला, बताया जाता है आरा के दैनिक भास्कर के पत्रकार नवीन निश्चल अपने एक साथी विजय सिंह के साथ जब अपने दफ़्तर से बाइक से घर जा रहे थे तभी उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी गई जिससे कुचलकर दौनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बताया जाता है एक खबर को लेकर पत्रकार नवीन को दो दिन पहले मुखिया ने धमकी दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो सहित अन्य वाहनो में आग लगादी। बताया जाता है पुलिस ने मुखिया को गिरफ़्तार कर लिया लेकिन उसका बेटा जो इस वारदात के बाद पीछे आ रही एक बाइक पर बैठकर फ़रार हो गया था पुलिस उसकी तलाश कर रही है।