- मोहाली में पत्रकार और उनकी मां की गलाकाट कर हत्या,
- सीएम ने जाँच के लिये एसआईटी गठित की
मोहाली (पंजाब) – मोहाली में आज एक और पत्रकार की हत्या हो गई, इंडियन एक्सप्रेस सहित देश के कई प्रमुख अखबारों एडीटर रहे के. जे. सिंह और उनकी बुद्ध मां गुरूचरन कोर की उनके घर में ही गलाकाट कर निर्ममता से हत्या कर दी गई जिससे शहर में सनसनी फ़ैल गई वही मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिये एस आई टी का गठन कर दिया है।
घटना आज दोपहर के करीब एक बजे की है पत्रकार के. जे. सिंह की बहन यशपाल कोर अपने भाई और मां से मिलने आज दोपहर जब घर पहुँची तब इस हत्याकांड का पता चला मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल की तफ़्तीश की तो जानकारी सामने आई कि घर से कीमती सामान और ज्वेलरी गायब है पुलिस ने सम्भावना जताई है कि लूट की वारदात के दौरान वरिष्ठ पत्रकार के. जे. के सिंह (उम्र 60 वर्ष )और उनकी मां गुरूचरन कोर (उम्र 92 वर्ष) की हत्या हुई है, पुलिस के मुताबिक किसी धारदार हथियार से दोनो के गले रैत कर इस दोहरे हत्याकांड को किन्ही अग्यात बदमाशों ने अन्जाम दिया है जिसके जख्मो से गले पर खून के निशान पाये गये है।
इधर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्दर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार के. जे. सिंह और उनकी मां की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले को गम्भीरता से लेते हुएं घटना की जांच के लिये एस आई टी का गठन कर दिया है और तुरंत उचित कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिये है।
गम्भीर बात है कि हाल मे पत्रकारों की हत्या की यह तीसरी घटना है इससे पहले पत्रकार शान्तनु भोमिक और गौरी लंकेश की गोलीयों से भूनकर दुर्दान्त तरीके से हत्या हो चुकी है जिनके आरोपी आज तक पुलिस की गिरफ़्त में नही आये है जो हमारी राजनीति और पुलिस की कार्यविधि पर प्रश्न चिन्ह जरूर अंकित करते है।