-
फैसले ने साबित किया षड़यंत्र नही था : आडवाणी
-
ऐतिहासिक निर्णय देश प्रसन्न- जोशी
नई दिल्ली/ लखनऊ – विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस मामले में आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और इस आंदोलन के प्रमुख नेता लालकृष्ण आडवाणी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज आये फैसले से साबित हो गया कि यह षडयंत्र नही था, उन्होंने कहा यह फैसला अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी के लिये खुशी का समय है मेने यह समाचार सुना तो काफी अच्छा लगा और दिल को तसल्ली मिली अंत में उन्होंने जय श्री राम का जयघोष भी बुलंद किया।
वही बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने अदालत के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए निर्णय का स्वागत किया और कहा सारा देश इस फैसले से प्रसन्न है उन्होंने कहा कि यह निर्णय सीबीआई के साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने सोच समझकर काफी संतुलित तरीके से दिया है जो स्वागत योग्य है। 28 साल बाद फैसला आने से विचलित होने के सबाल पर श्री जोशी ने कहा कि हमें मालूम था कि हम पर लगे सभी आरोप मनगढ़ंत हैं इसलिये हमें कोई चिंता नही थी ना ही हम विचलित थे उन्होंने स्पेशल कोर्ट लखनऊ को सुप्रीम कोर्ट के जल्द निर्णय के निर्देश देने पर अपनी संतुष्टि भी जाहिर की ।
जैसा कि आज जिन 32 लोगों को अदालत ने बरी किया है उनमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी अयोध्या के राममंदिर निर्माण आंदोलन के प्रमुख और अग्रणी नेता थे।