सीहोर/ भारतीय जनता पार्टी की सत्ता संगठन और संघ के पदाधिकारियों के बीच सीहोर में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण चिंतन बैठक आयोजित हुई जिसमें लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों और 11 हजार बूथों पर फोकस करने के साथ वोट शेयर को बड़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है जबकि इस बैठक में श्रीराममंदिर दर्शन का दो माह तक चलने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने में पूरी तरह से जुट गई है गुरुवार को सीहोर के एक रिसोर्ट में सत्ता संगठन और संघ के पदाधिकारियों के बीच मंथन बैठक हुई जिसमें बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य आरएसएस के पदाधिकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केबिनेट के प्रमुख सदस्य सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रमुखता से शामिल हुए।
करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में उन 11 हजार पोलिंग बूथों पर फोकस करने का निर्णय लिया गया जहां पार्टी लगातार 3 चुनाव से पराजित हो रही है साथ ही यह भी तय किया गया कि मध्यप्रदेश में वोट शेयर 68 फीसदी तक बढ़ाना है इसके अलावा सिंगल बूथ पर भी 51 फीसदी से कम वोट न रहे उसके लिए जमीनी प्रयास किए जायेंगे। जैसा कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 58 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे अब उसको पार करने के प्रयास में है बीजेपी।
बैठक में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ एक ही है हम सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे इस बैठक में इसी को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई हैं। संभावना है कि प्रदेश की हर लोकसभा के हिसाब से जिम्मेदारी बांटी जा सकती है।
जबकि भाजपा नेता कविता पाटीदार ने बताया कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच क्या संवाद करना है उसपर भी बात हुई साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर भी चर्चा हुई है।
साथ ही बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और राम दीपावली को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। बीजेपी 26 जनवरी से 25 मार्च तक दो माह के विस्तृत कार्यक्रम के लिए श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए प्रत्येक लोकसभा से 10 हजार लोगों को अयोध्या भेजेगी इस तरह देश भर से करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालु और कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे। इतने बड़े स्तर पर “अयोध्या चलो दर्शन करो” अभियान को सफल बनाने के लिए अयोध्या में दर्शन के साथ रहने भोजन और सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए जा रहे हैं इसकी जानकारी भी दी गई।