ग्वालियर- ग्वालियर में 6 जून को मुख्यमंत्री सहित तीन केंद्रीय मंत्रियों का जमावडा रहेगा। इसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। फूलबाग मैदान पर 6 जून को विकास कार्यों का वृहद शिलान्यास कार्यक्रम एवं स्वच्छता समागम का आयोजन होगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने मे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केन्द्रीय लोक निर्माण मंत्री नितिन गड़करी, उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार तथा पंचायतीराज व ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आतिथ्य में आयोजित होगा। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रिगण और अन्य जनप्रतिनिधिगण इस कार्यक्रम में मोौजुुद रहेेंगेे। फूलबाग मैदान पर कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 525 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के साथ स्वच्छता समागम का आयोजन भी फूलबाग मैदान पर होगा।
इन कार्यों में पाँच आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), चार सड़कों का उन्नयन व सौंदर्यीकरण, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सीपेट) का भवन शामिल हैं। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने निर्देश दिए कि बरसात को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंजाम दें। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्किंग, बैरीकेटिंग और बेहतर ढंग से बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डॉ. गोयल ने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल परिसर पर सुरक्षा का ध्यान रखकर विद्युत वायरिंग की जाए।