ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक छात्र वीसी सचिवालय की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की नीयत से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। ..मामला सोमवार का है …. विश्वविद्यालय स्टाफ ने जैसे ही छात्र को आत्महत्या का प्रयास करते देखा तो उसके हाथ पाँव फूल गए और तत्काल सिक्योरिटी स्टाफ ने छत पर जाकर छात्र को पकड़कर नीचे उतारा… आत्महत्या का प्रयास करने वाला छात्र मोनू कुशवाह पीजी कॉलेज गुना से बीएससी कर रहा है।
… उसकी बात पर भरोसा करें तो वह अपनी फर्स्ट सेम की मार्कशीट के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा है लेकिन विश्व विद्यालय स्टाफ परेशान कर रहा है और मार्कशीट नहीं दे रहा … इसलिए अब उसके पास मरने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है।
.. उधर कुलपति संगीता शुक्ला ने छात्र मोनू कुशवाह की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि छात्र झूठ बोल रहा है उसने सुबह फॉर्म भरा और शाम को उसे मार्कशीट दे दी गई .. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और मालूम किया जाएगा कि छात्र छत तक कैसे पहुंचा