ग्वालियर– ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रो से जुडी समस्याओ को लेकर एनएसयूआई ने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता मुख्य दरवाजे से पैदल मार्च करते हुए मैन बिल्डिंग तक नारे लगाते हुए पहुचे। और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लेकिन कुलपति दफ्तर में मौजूद नही थी इसलिए कुलसचिव आनंद मिश्रा और रेक्टर आर जे राव छात्रो का ज्ञापन लेने पहुचे।
छात्रो ने विश्वविधालय प्रबंधन पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी दलालो के कब्जे में है न तो छात्रो की परीक्षाए समय पर हो पा रही हे और न ही परिणाम घोषित किये जा रहे है एनएसयूआई ने मंगलवार तक अपने सुझाये कदमो पर अमल करने को कहा है अन्यथा वे बुधवार से चरण बद्ध आंदोलन करेगे। वही विश्वविद्यालय ने छात्रों की मांगो पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा है कि विश्वविद्यालय में छात्र हितो की लगातार अनदेखी की जा रही हैं वो पहले भी कई बार विश्वविद्यालय का ध्यान इस ओर खीच चुके है लेकिन प्रबंधन उनकी शिकायतो को गंभीरता से नहीं ले रहा हैं। इसलिए वो बुधवार से उग्र प्रदर्शन करेगें।