close
झाबुआमध्य प्रदेश

आदिवासी आश्रम की नावालिग छात्राओं से एसडीएम ने की अश्लील हरकत, निलंबन के बाद गिरफ्तारी

SDM Suni kumar Jha
SDM Suni kumar Jha

झाबुआ/ मप्र के झाबुआ के एसडीएम सुनील कुमार झा पर आदिवासी आश्रम की नावालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बात करने का संगीन आरोप लगा है शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ पास्को के साथ एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है जबकि प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें निलंबित करने के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है।

बताया जाता है झाबुआ के नावालिग आदिवासी छात्रा आश्रम की जिन तीन छात्राओं ने शिकायत की है उनमें से दो की उम्र 13 ..13 साल और एक लड़की की उम्र 11 साल है इन छात्राओं के मुताबिक रविवार को 4 बजे एसडीएम सुनील कुमार झा आश्रम का निरीक्षण करने आए थे उस समय छुट्टी होने से यह बालिकाएं आश्रम के बाहर खेल रही थी पहले एसडीएम कमरा नंबर 5 में पहुंचे और निरीक्षण के बाद बाहर चले गए लेकिन वह फिर दोबारा उसी कमरे में लौटकर आए और बैठ गए और हमसे बात करते हुए अनुचित और उल्टे सीधे सवाल करने लगे और हमारे साथ अश्लील हरकतें (बेड टच) करने लगे जो बच्चियों को अच्छा नहीं लगा। बाद में उन्होंने यह पूरी बात अपनी अधीक्षिका को बताई यह सुनकर अधीक्षिका ने तुरत फुरत पूरी जानकारी से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आदिवासी आश्रम की अधीक्षिका निर्मला खारवड़े ने पीड़ित छात्राओं के साथ झाबुआ पुलिस थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मामले को देखते हुए पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी कलेक्टर को दी कलेक्टर ने मामले की नजाकत को देखते हुए सोमवार को इंदौर संभाग के कमिश्नर को एसडीएम को निलंबित करने की अनुशंसा भेजी थी और उसपर कमिश्नर ने उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें बुरहानपुर अटैच कर दिया। एसपी के मुताबिक एसडीएम सुनील कुमार झा को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!