-
अकेला देख जेठ ने किया महिला से दुष्कर्म
-
4 साल बनाता रहा हवश का शिकार
-
पति, जेठ पर मामला दर्ज
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में छोटे भाई की पत्नी को अकेला देखकर जेठ ने उंसके साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया, और घटना के बाद धमकी देकर अपना मुंह बंद करने की सख्त हिदायत भी महिला को जेठ ने दी। पति को बताया लेकिन उसने अपने भाई का विरोध नही किया पीड़िता लगातार 4 साल जेठ की हवश का शिकार होती रही।
हार कर उंसने अपने भाई को इस घटना की जानकारी दी, तब मायके पक्ष का सहयोग मिलने पर जेठ और पति के खिलाफ़ धमकी और बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नही हुई हैं।
दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क के पास रहने वाली महिला का पति प्रायवेट जॉब करता है 4 साल पहले महिला का पति और देवर किसी काम से शहर से बाहर गए थे और महिला घर मे अकेली थी। उसे अकेला देखकर उसका जेठ धर्मेन्द्र उसके कमरे में पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस के बाद पीडिता ने मामले की शिकायत अपने पति से की तो उसने साफ कह दिया कि उसे सब सहना पड़ेगा, क्योंकि वह भाई के घर में रह रहे हैं और वह ही उनका पालन पोषण कर रहे है। इसके बाद जब वह विरोध करती तो उसकी मारपीट कर मुंह बंद रखने की धमकी दी जाती थी। महिला का बीते चार साल से शारीरिक शोषण हो रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी ।
इस नारकीय जीवन से छुटकारा पाने के लिए उंसने अपनीं जान देने का फैसला किया जब वह जान देने जा रही थी, तभी अचानक महिला के भाई का फोन आया और भाई से बात करते करते वह एकाएक फूट फूट कर रोने लगी बातों बातों में भाई के पूछने पर उंसने अपनी व्यथा उसे बताई।
गंभीरता को समझते हुए भाई तुरंत आगरा से ग्वालियर आया और उसे लेकर इंदरगंज थाने पहुंचा पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती और पीड़ा बताई तब पुलिस ने पति सुनील और जेठ धर्मेंद्र पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
महिला अपने परिवार और पति के लिये कुछ भी कर सकती है लेकिन जब उसकी आत्मा को कष्ट दिया जाता है, तो वह अबला से सबला बनने में भी समय नही लगाती। लेकिन इस केस में पीड़िता के पति ने उंसका साथ नही दिया, और उसे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर किया इसलिए वह अंदर तक टूट गई। लेकिन भाई को वह नही बताती और वह तुरंत निर्णय नही लेता तो कुछ भी हो सकता था। अब पुलिस की बारी है जो भेड़िये की खाल में छुपे ऐसे बहशी अपराधियो की गर्दन नाप कर सीखचों के पीछे कब भेजती हैं।
वीडियो देखे