close
गुजरातदेश

जापान के प्रधानमंत्री सपत्नि भारत आये, कल करेंगे बुलैट ट्रेन का शिलान्यास

India_Japan_Mukh_1
  • जापान के प्रधानमंत्री सपत्नि भारत आये
  • जोरदार स्वागत, रोड शो निकला
  • साबरमती आश्रम  गये
  • कल करेंगे बुलैट ट्रेन का शिलान्यास

अहमदाबाद – जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे आज सपत्नि भारत आये, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगवानी की, और एक दूसरे के गले भी मिले। इसके उपरांत शिंजो अबे को गार्ड आँफ़ आंनर दिया गया इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रीय धुन की प्रस्तुति दी गई। एयरपोर्ट पर ही गुजरात के गरबा नृत्य से उनका स्वागत किया गया इस मौके पर मौजूद बौद्ध भिक्षुओ ने जापान के प्रधानमंत्री, उनकी पत्नि और मोदी का स्वागत किया।

इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे उनकी पत्नि भारतीय परिधान पहने नजर आई और मोदी के साथ यह दोनों एक खुली जीप में सवार होकर निकले यहाँ से यह रोड शो शिरू हुआ 8 किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान भारत के विभिन्न राज्यो के बने 28 मंचो पर भारतीय पारम्परिक नृत्यो की आकर्षक प्रस्तुती दी गई । वही बीच बीच में 42 स्थानो पर झाँकिया भी लगाई गई थी इस दौरान सडको पर दोनों ओर खडे लोग हाथो में जापान और भारत के झंडे लिये जापानी मेहमानो का स्वागत करते दैखे गये। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजार किये गये थे जिसमे भारत और जापान के ब्लेक कमांडो और सुरक्षा दल मौजूद था।

यह रोड शो साबरमती रिवर फ़्रन्ट होता हुआ साबरमती आश्रम पहुँचा यही वह स्थल है जहां महात्मा गांधी रहा करते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री को गांधीजी का कमरा और चरखा सूत भी दिखाया और गाइड बतौर जानकारी देते नजर आये मोदी। यहा से ही 1930 में गांधीजी ने दांडी यात्रा शुरू की थी । शिंजो और उनकी पत्नि ने कस्तूरबा की रसोई भी देखी, इस अवसर पर वैश्नव जन को गीत एवं रघुपति राघव राजाराम भजन की प्रस्तुति भी कलाकारो ने दी। तत्पश्चात सभी सावरमती नदी के दर्शन के लिये पहुंचे इस दौरान नदी के तट पर बैठकर जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नि ने कुछ वक्त गुजारा बाद में दोनों ने विजीटर्स डायरी में साबरमती आश्रम के दर्शन के दौरान के अपना नाम और अनुभव लिखने के साथ आश्रम के प्रति अपनी शुभेच्छा भी प्रकट की, इस अवसर पर वहां रखे गांधीजी के तीन बंदर भी उन्होंने देखे जिनकी जानकारी पी एम मोदी ने उन्हें दी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!