close
ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू सफल प्रदेश की सीमाएं सील

  • मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू सफल प्रदेश की सीमाएं सील

  • सात जिलों में शट डाउन आवश्यक सेवाएं जारी

भोपाल– कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिये आज घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान मध्यप्रदेश के सभी शहरों की सड़कों पर आज सन्नाटा देखा गया इस जनता कर्फ्यू के मार्फत सोशल डिस्टेंस से कोरोना को मात देने की एक बड़ी पहल की गई है।

आज जनता कर्फ़्यू के दौरान केवल पुलिस कर्मी और उनके वाहन सड़को पर दौड़ते नजर आये जैसा कि आज प्रदेश की सीमाएं सील की गई है और ग्वालियर सतना सिवनी छिंदवाड़ा और जबलपुर सहित 7 जिलों में शट डाउन है सिर्फ आवश्यक सेवाएं फायर ब्रिगेड अस्पताल एम्बुलेंस पुलिस पेयजल सेवाएं जारी रहेगी वही दूध सब्जी राशन की दुकानें भी खुली रह सकती है।

साथ ही जो पेट्रोल पंप खुले है उनपर केवल दो कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश का पूर्ण पालन होते देखा गया। प्रधानमंत्री की अपील के चलते आज शाम 5 बजे पुलिस डॉक्टर और मीडिया कर्मियों को सभी प्रदेशवासी शंख और थाली बजाकर उन्हें धन्यवाद प्रेषित करेंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!