जेल प्रहरी ही कर रहा था कैदी को गांजा सप्लाई अधीक्षक ने किया निलंबित जांच शुरू
ग्वालियर- प्रदेश की जेलों में जेल प्रहरी ही नशे का सामान पहुंचा रहे हैं। जी हां इसकी बानगी ग्वालियर केंद्रीय जेल में देखने को मिली है। जहां जेल प्रहरी खुद कैदियों को जेल के अंदर गांजा सप्लाई कर रहा था।
दरअसल बीती रात जेल में कैदी बंटी राठौर संदिग्घ रुप से चहल कदमी करते दिखा। गस्त पर निकले जेल अफसरों ने जब बंटी को पकड़ा और उसकी तलाशी कराई तो बंटी की जेब से गांजा की पुढिया मिली। अफसरों ने बंटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि जेल प्रहरी शिवचरण शर्मा ने उसे गांजा सप्लाई किया है। कैदी बंटी के बयान लेने के बाद जेल अफसरों ने जेल प्रहरी शिवचरण शर्मा को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की विभागीय जांच शुरु कर दी गई है।
केंद्रीय जेल के अधीक्षक नरेंद्र प्रताप ने सिंह बताया कि गस्त पर निकले जेल अफसरों ने जब बंटी को पकड़ा और उसकी तलाशी कराई तो बंटी की जेब से गांजा की पुढिया मिली। अफसरों ने बंटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि जेल प्रहरी शिवचरण शर्मा ने उसे गांजा सप्लाई किया है। कैदी बंटी के बयान लेने के बाद जेल अफसरों ने जेल प्रहरी शिवचरण शर्मा को निलंबित कर दिया है।