- जयराम ठाकुर की हिमाचल के मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी,
- 11 ने ली मंत्री पद की शपथ
शिमला – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आज जयराम ठाकुर की विधिवत ताजपोशी हो गई हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज शिमला में आयोजित समारोह में जयराम ठाकुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उनके अलावा एक महिला सहित 11 अन्य विधायको ने मंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी कई केन्द्रीय मंत्री ,प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेता मौजूद थे। खास रहा मंत्री बनने वाले दो विधायकों सुरेश भारव्दाज और गोंविन्द ठाकुर ने संसकृत भाषा में शपथ ग्रहण की।
हिमाचल प्रदेश के 14 वें मुख्यमंत्री बनने वाले जयराम ठाकुर सन 1998 से लगातार विधायक का चुनाव जीतते आये हैं। और पाँचवी बार मंडी जिले की च्योट सीट से एमएलए बने हैं। ठाकुर पूर्व में हिमाचल के बीजेपी अध्यक्ष भी रहे हैं।