close
मध्य प्रदेशसागर

भाजपा का पूर्व विधायक और बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, 155 करोड़ की टेक्स चोरी, 14 किलो सोना 3.80 करोड़ केश मिला, मगरमच्छ मिलने से हैरानी

income-tax-raid

सागर / भाजपा के पूर्व विधायक और उनके पार्टनर बीड़ी एवं कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड में 155 करोड़ की टैक्स चोरी के साथ 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ का केश बरामद हुआ है। इसके अलावा 7 इंपोर्टेड कार और मगरमच्छ की बरामदगी ने आईटी की आंखे भी खोल दी है लेकिन मीडिया को कोई जानकारी दिए बिना आईटी टीम के एकाएक चले जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं।

पिछले तीन दिन पहले आयकर विभाग की टीम ने पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां रेड डाली थी जिसमें 14 किलो सोना एवं आभूषण और 3.80 करोड़ की नगद राशि छापे में मिली थी। इसके अलावा उनके घर के एक हिस्से में बने छोटे तालाब में 3 मगरमच्छ भी मिले है जबकि मगरमच्छ पालना गैर कानूनी है आईटी ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

जब बीड़ी कारोबारी एवं बड़े पैमाने पर सागर में कंस्ट्रक्शन का धंधा करने वाले राजेश केसरवानी के यहां हुई रेड में व्यापक टेक्स चोरी पकड़ी गई वहीं उनके यहां से 7 इंपोर्टेड कारे बरामद हुई है हैरानी की बात है कि जो उनके या उनके किसी परिवार के सदस्य के नाम से नहीं है यानि इन कारों का मालिकाना हकुनके पास नहीं है बताया जाता है इसको लेकर आयकर विभाग ने आरटीओ से सम्पर्क साधा है।

इस पूरी कार्यवाही में आयकर विभाग ने 155 करोड़ की टेक्स चोरी और हेराफेरी के दस्तावेज पकड़े है साथ ही सोने चांदी के जेवरात और 3 करोड़ से अधिक केश भी बरामद किया है इसके अलावा इन दोनों के ठिकानों से कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। अकेले राजेश केसरवानी के यहां से 140 करोड़ की बड़ी राशि के दस्तावेज भी जब्त किए है जबकि वरिष्ठ अधिकारियों का यहां तक कहना है यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

बताया जाता है आयकर विभाग ने पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और व्यवसाई राजेश केसरवानी को समन जारी कर दोनों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। बताया जाता है मंगलवार को यह कार्यवाही समाप्त कर आयकर टीम लौट गई लेकिन वह उसने सागर के मीडिया को कोई विस्तृत जानकारी देने से बचती नजर आई।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!