-
“मन बहलाने के लिये गालिब यह ख्याल अच्छा है” …
-
शिवराज का कमलनाथ पर तंज
ग्वालियर – बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों में इन दिनों आपसी बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है और आपस मे दोनों ही पार्टियों के नेता पलटवार करने से भी नही चूकते पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा था कि विधायक दल की अगली बैठक अब राजभवन में होगी|
कमलनाथ के इस बयान का मतलब अपने विधायको को एकजुट रखने के साथ उनमें जोश भरना रहा होगा लेकिन आज ग्वालियर आये प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मीडिया ने जब सबाल किया कि कमलनाथ ने कहा कि उनकी अगली बैठक राजभवन में होगी तो मुख्यमंत्री चौहान ने तंज कसते हुए बड़े शायराना अंदाज में उंसका तपाक से जनाब दिया कि “मन बहलाने के लिये गालिब यह ख्याल अच्छा हैं” और मीडिया के अगले सबाल से बचते हुए आगे बढ़ गये।