close
दिल्लीदेश

आईटी ने कांग्रेस के एकाउंट फ्रीज किए, कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, बाद में कराए फ्री

Ajay Makan
Ajay Makan

नई दिल्ली/ इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के सभी बैंक एकाउंट आज फ्रीज कर दिए उसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यवाही लोकतंत्र को फ्रीज करने वाली है।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांग्रेस में कहा कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के जो बैंक एकाउंट थे उन्हें मोदी सरकार के इशारे पर आईटी विभाग ने फ्रीज कर दिए है जो लोकतंत्र को समाप्त करने वाली कार्यवाही है माकन ने बताया कि इन बैंक खातों में ऑन लाइन और पार्टी की ग्राउंड फंडिंग से आई राशि और कुछ एमपी एमएलए को मिलने वाला पैसा जमा था उन्होंने बताया कि आईटी ने यह कार्यवाही 2018-19 के एक मामले में की जिसमें चुनाव की बजह से कांग्रेस को आईटी रिटर्न भरने में देरी हो गई थी लेकिन पिछले 2018 के मामले में अब कार्यवाही करना क्या उचित है और क्या बताता है यह है इससे स्पष्ट होता है कि देश से अब लोकतंत्र समाप्त हो गया है

इसको लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील विवेक तंखा ने बताया कि इस मामले को लेकर आईटी टिव्यूनल में 21 फरवरी को सुनवाई होगी कांग्रेस ने टिब्यूनल में यह बताया कि यदि इन खातों को वापस फ्री नही किया जाता तो कांग्रेस चुनाव नही लड़ सकेगी इसके बाद फिलहाल आईटी ने कांग्रेस के जो खाते फ्रीज किए थे उनपर से प्रतिबंध हटा दिया है अब कांग्रेस पुनः ट्रांजेक्शन कर सकती है।

Tags : Congress
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!