इसरो ने GSET – 6A सेटेलाइट अंतरिक्ष में सफ़लता पूर्वक भेजी
श्रीहरकोटा- इसरो ने आज GSET – 6 A सेटेलाइट की सफ़लता पूर्वक अन्तरिक्ष में लाँचिंग कर दी, आंध्रप्रदेश के श्रीहरकोटा से आज शाम 4 बजकर 56 मिनट पर इस सेटेलाइट ने उड़ान भरी और 17 मिनट में यह अंतरिक्ष में स्थिर हो गई।इसके लिये इसरो और देश के जानेमाने सभी वैग्यानिक काफ़ी मेहनत से काम में जुटे हुए थे। भारत की इस सेटेलाइट के अंतरिक्ष में स्थिर होने से मौसम की सटीक जानकारी मिलने के साथ सैना को भी मदद मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल कम्युनीकेशन की तकनीकी में और अधिक तेजी आयेगी।